Table of Contents
हमदर्द । काफी जाना पहचाना नाम लगता है न? और हो भी क्यों न। बचपन से ही कई ऐसी दवाएं हैं, जिनका नाम भारत में रहने वाले ज्यादातर लोग सुनते आ रह हैँ, जैसे हमदर्द का साफ़ी, हमदर्द का जिगरीन, और हमदर्द के ढेरों तरह के माजून। हमदर्द भारत की बड़ी देसी दवा निर्माता कंपनी है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। भारत में सेंकड़ों की तादाद में यूनानी और आयुर्वेदिक दवा कंपनियां चल रही हैं, मगर नमी गिरामी कंपनियां गिनती कि ही हैं।
जैसे हिमालया, पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, हमदर्द, उंझा आदि।
देखा जाए, तो पतंजलि इस समय में सबसे पोपुलर आयुर्वेदिक कंपनी है, लेकिन अगर बात बात विश्वसनीयता की की जाए, तो हिमालया आज भी शिखर पर ही कही जा सकती है।
खैर यहाँ बात हमदर्द की हो रही है, और हमदर्द पर भारत की आबादी का एक बड़ा तबका आँख मीचकर भरोसा करता है।
हमदर्द न केवल पारंपरिक यूनानी और आयुर्वेदिक दवाएं बनाती है, बल्कि अपनी रिसर्च के आधार पर भी हमदर्द न कई मशहूर पटेन्टेड प्रोडक्टस तय्यार किये हैं, और वो काफी लोकप्रिय हैं।
यहाँ पर हम हमदर्द के यौन शक्ति वर्धक उत्पादों के बारे में बात करने वाले हैं। तो विडिओ को लास्ट तक ज़रूर देखिएगा।
Hamdard Hamdogen Vitality Capsule

हमदर्द का पुरुषों में यौन दुर्बलता दूर करने, स्तंभन दोष stambhan dosh दूर करने के लिए ये एक प्रभावी प्रोडक्ट है, जो capsule की फॉर्म में उपलब्ध है। ये दवा यूनानी विधि से बनाई गई है, और इसमे जड़ी बूटियों, खनिजों के साथ साथ animal origins के ingredinets भी डाले गए हैं, जैसे इसमे इस्तेमाल किया गया है, खरातीन musaffa। जो कि pheretima posthuma या आम भाषा में कहें तो केंचुए से तय्यार किया जाता है।
Hamdogen Capsule में अश्वगंधा, ज़ाफ़रान, शिलाजीत, प्याज़ नाग केसर, खुलान्जन, कोंच बीज आदि द्रव्यों का प्रयोग किया गया है।
इस दवा का मुख्य उद्देश्य, संभोग की इच्छा को बढ़ाना, और लिंग में बेहतर तनाव उत्पन्न करना होता है। ये एक सुरक्षित दवा है, जिसका इस्तेमाल न केवल सेक्शुअल weakness में किया जा सकता है, बल्कि शरीर को बलवान बनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।
इस capsule को कोई भी adult सुबह शाम दूध के साथ ले सकता है। कंपनी द्वारा इसकी निर्धारित खुराक दो capsule दिन में दो बार रखी गई है। अगर आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो इसके सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ज़रूर लेनी चाहिय।
Hamdard Lahmina हमदर्द लहमीना

Basically Hamdard Lahmina, एक जिस्म की कमजोरी दूर करने के लिए बनाया गया टॉनिक है, जो स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए उपलब्ध है। लेकिन इसमे लगभग 40 ऐसे घटक द्रव्य डाले गए हैं, जो शरीर में स्फूर्ति उत्पन्न करते हैं, और शरीर को रोग मुक्त रखने में सहायक हैं। साथ हि साथ ये औषधि तनाव और अवसाद को कम करने मे भी सहायक है। ये औषधि स्त्री और पुरुषों दोनों में ही कम शक्ति बढ़ाती है, और सेक्शुअल desire को increase करती है। पौरुष दुर्बलता में ये दवा उपयोगी साबित हो सकती है। इस दवा के सेवन से लिंग में तनाव कि गुणवत्ता बढ़ती है, सैक्स करने का ज़्यादा मन करता है। औरतों में ये दवा सैक्स की इच्छा को प्रबल करती है।
Hamdard Dynamol Cream

हमदर्द डाईनामोल क्रीम लिंग के लिए एक मरहम होता है, जिसको सावधानी पूर्वक लिंग पर लगाना होता है। Dynamol Cream एक अत्यधिक उष्ण प्रवृति की यूनानी हर्बल औषधि है, जिसका उद्देश्य लिंग की ऊपरी त्वचा में उपस्थित बारीक नसों में रक्त प्रवाह बढ़ाना होता है, क्योंकि यही नसें लिंग के अंदर मौजूद नसों के गुच्छों को रक्त भेजती हैं, और जिनमे रक्त भरने से लिंग उत्तेजना के समय आकार में फूल जाता है। इस क्रीम में अकरकरा , नागकेसर, जावित्री, ज्योतिष्मती, लौंग जैसी लाभकारी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है।
Dynamol cream का लिंग क एउपर लेप किया जाता है, और इसको लिंग के आगे वाले भाग जिसको लिंग की टोपी भी कहते हैं, बाकी के पीछे वाले पार्ट पर लगाया जाता है।
चूंकि इस क्रीम में जमाल घोटे का भी प्रयोग किया गया है, जो कि लिंग पर कभी कभी तेज़ जलन पैदा कर सकता है, तो इस क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर की देखरेख में ही करने की सलाह दी जाती है।
Hamrdard Dynamol oil

Dynamol Tila, Dynamol Cream ki तरह ही काम करता है, और इसके घटक द्रव्य भी लगभग समान हो होते हैं। अंतर केवल इतना है, कि ये तेल के रूप में होता है, और वो क्रीम के रूप में होती है। दोनों का उद्देश्य लिंग में कठोरता को बढ़ाना ही होता है।
Hamdard Laboob Kabeer

लबूब कबीर हालांकि यूनानी traditional मेडिसन है, और इसका एक निश्चित फार्मूला है, जिसका इस्तेमाल करके कोई भी कंपनी या कोई हकीम या आम आदमी इस दवा को बना सकता है। लेकिन लबूब कबीर के साथ हमदर्द का नाम ही सबसे ज़्यादा जुड़ा हुआ है, और लोग आमतौर पर लबूब कबीर न कहकर, हमदर्द लबूब कबीर शब्द का प्रयोग करते हैं। और इसकी सीधी सी वजह यही है, कि हमदर्द दवा कंपनी को अधिकतर लोग जानते हैं।
लबूब कबीर का प्रयोग शीघ्रपतन की समस्या में किया जाता है, या हकीमी भाषा में कहा जाए, तो इसका प्रयोग रुकावट के लिए किया जाता है। लबूब कबीर में जड़ी बूटियों के साथ साथ कुछ animal origin के तत्वों का भी प्रयोग किया गया है।
लबूब कबीर का प्रयोग शारीरिक दुर्बलता दूर करने के लिए और एक जनरल हेल्थ टॉनिक के तौर पर भी किया जाता है।