Saturday, March 15, 2025

Latest Posts

सेक्स या हस्तमैथुन में पेट्रोलियम जेली का प्रयोग करने के नुकसान

वेसलीन एक ब्रांड है जो कि वास्तव में पेट्रोलियम जेली होता है। पेट्रोलियम जेली खनिज तेल को रिफाइन्ड करते समय बनने वाला एक पदार्थ है, जिसको शुद्ध करके मार्केट में मॉइस्चराइज़र्स के तौर पर बेचा जाता है।

पेट्रोलियम जेली कोई भी हो, इसका इस्तेमाल त्वचा के सूखेपन को दूर करने, जैसे फटे होंठ, फटी एड़ियाँ और यहाँ तक कि शरीर के खुले भागों को सूखेपन से बचाने में भी किया जाता है।

बड़े पैमाने पर लोग इसका इस्तेमाल सेक्स में ल्यूब्रिकेंट जैसे हस्तमैथुन के समय, या लिंग को योनि में आसानी से जाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।

petrolium jelly se sex ya hastmaithun ke nuksan ya fayde

कैसे काम करती है पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली त्वचा के ऊपर एक परत बना लेती है, और ये त्वचा की नमी को बाहर जाने से रोकती है। जिसकी वजह से सूखे वातावरण जैसे सूखी हवाएं चलने की वजह से होंठों का फट जाना, चेहरे और खुले हाथों-पैरों की नमी को ये वाष्पित होने से रोकती है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि क्या वैसलिन पेट्रोलियम जेली या कोई भी दूसरे ब्रांड की पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल सेक्स में ल्यूब्रिकेंट के तरह प्रयोग करना सही है।

पेट्रोलियम जेली एक बहुत ज्यादा गाढ़ा पदार्थ होता है, और ये स्किन के ऊपर एक काफ़ी मज़बूत एंटी-ड्राइनेस परत बना लेता है। जिसकी वजह से अंदर की नमी आसानी से बाहर नहीं जा पाती है। हालाँकि जेनरली ये एक फ़ायदा है, और इसीलिए इसका इस्तेमाल ड्राइनेस से बचने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर बात सेक्स ल्यूब के तौर पर इस्तेमाल की हो तो, आप लोग तो जानते ही होंगे, कि सेक्स के दौरान मर्द हो या औरत दोनों का ही फ्लुएड निकलता है, और वो वैसलीन के साथ मिक्स हो जाता है। ये फ्लुएड वैसलीन की परत का न सिर्फ हिस्सा बन जाता है, बल्कि ये सुख भी नहीं पाता। साथ ही इसके नीचे की त्वचा में मौजूद पानी जैसे महिलाओं की योनि का पानी, या पुरुषों का प्रीकम या वीर्य त्वचा के अंदर गीला ही रहता है।

इसके कई खतरनाक नुकसान हो सकते हैं

petrolium jelly

जनन द्रव्य जैसे वजाइना डिस्चार्ज और वीर्य या प्रीकम वैसलीन के साथ या उसके नीचे फँसे रह जाते हैं, और उनमें बैक्टीरिया तेजी से पनप सकते हैं। और विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन आपके लिए मुसीबत बन सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली जनन अंगों की त्वचा के स्किन पोर्स को बंद कर देती है, जिससे त्वचा को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, और लिंग की त्वचा में फैली बारीक नसें ऑक्सीजन की कमी के कारण कमज़ोर पड़ सकती हैं, और लिंग में ढीलेपन की समस्या पैदा हो सकती है।

तो क्या पेट्रोलियम जेली का हस्तमैथुन या सेक्स में इस्तेमाल न किया जाए

banana penis massage

देखिए कभी-कभी अगर आपके पास कोई और विकल्प ही नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बशर्ते कि आप जब क्रिया से फ्री हो जाएँ तो तुरंत ही जेली को साबुन से कम से कम दो बार अच्छी तरह त्वचा से साफ़ कर लें।

निरंतर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल सेक्स में करना ठीक नहीं माना जा सकता है। क्योंकि ये जेली इतनी हार्ड होती है, कि हो सकता है कि अगर आप इसका बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो ये साबुन से भी आपके लिंग से साफ़ न हो। योनि तो फिर भी चिकनी होती है, और उसपर जेली की पकड़ नहीं बन पाएगी। लेकिन लिंग की त्वचा सूखी और बाहर की तरफ होती है। इसपर जेली का बार-बार प्रयोग बुरे परिणाम दे सकता है।

वैसलिन नहीं, तो फिर संभोग में ल्यूब्रिकेंट के तौर पर क्या इस्तेमाल करें?

ling ki malish

संभोग या हस्तमैथुन के लिए आपको न तो तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, न पेट्रोलियम जेली का और न ही किसी भी ऐसे ल्यूब्रिकेंट का जो आपको लगे कि इससे त्वचा पर चिकनाहट पैदा हो सकती है, जैसे बाज़ार में मौजूद विभिन्न कॉस्मेटिक मॉइस्चराइज़र्स। ये सभी किसी न किसी तरह आपके लिए नुकसान का कारण बन सकते हैं।

जेल बेस्ड लुब्रिकेंट्स

water gel based lubes 2

सेक्स से जुड़ी विभिन्न क्रियाएँ जैसे संभोग, हस्तमैथुन आदि के लिए ख़ास तौर से ल्यूब्रिकेंट बनाए गए हैं। इन ल्यूब्रिकेंट्स को सेक्स ल्यूब्स कहा जाता है। ये पानी को आधार बनाकर बनाए गए जेल होते हैं, और इनके प्रयोग से किसी तरह का इन्फेक्शन या दूसरा खतरा नहीं होता है।

वाटर बेस्ट ल्यूब्स सेक्स क्रियाओं को आरामदायक और आनंदमयी बनाते हैं

kya zyada sambhog karne se ya hastmaithun karne se sperm count kam ho sakt ahai 1

वॉटर बेस्ड ल्यूब्रिकेंट्स त्वचा पर मोटी परत बनाते हैं, और सेक्स क्रियाओं को आनंदमयी बना देते हैं। लेकिन साथ ही साथ ये सेक्स क्रिया पूरी होने पर अपने आप ही त्वचा से सूख जाते हैं।

वाटर बेस्ट ल्यूब्स इन्फेक्शन का खतरा कम करते हैं

germs bacteria infection

वॉटर बेस्ड ल्यूब्स जनन द्रव के साथ मिलकर किसी तरह का इन्फेक्शन पैदा होने से रोकते हैं। और इनके इस्तेमाल से योनि में किसी तरह की जलन या असहजता भी पैदा नहीं होती है।

तुरंत धोने की जरूरत नहीं पड़ती – योनि की सेहत के लिए ख़ासकर फायदेमंद

yoni

वॉटर बेस्ड ल्यूब्स को आपको तुरंत साबुन से धोने की ज़रूरत भी नहीं होती है, और आप सुबह उठकर भी आसानी से सिर्फ पानी से इनको धो सकते हैं। ऐसा करने से योनि में उपस्थित अच्छे जीवाणु जो योनि को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं वो भी जीवित रहते हैं। वो जीवाणु जो अक्सर साबुन का अधिक प्रयोग करने से मर जाते हैं, और योनि में इन्फेक्शन का खतरा बन जाता है।

क्या होते हैं, वाटर बेस्ड लुबेस

वॉटर सॉल्युबल सेक्स ल्यूब्स पानी-बेस्ड लुब्रिकेंट्स होते हैं जो इंटिमेसी में कम्फर्ट और प्लेज़र बढ़ाते हैं। ये ल्यूब्स कॉन्डम्स और हर तरह के सेक्स टॉयज़ के साथ सेफ़ हैं, सिलिकॉन टॉयज़ के साथ भी यूज़ कर सकते हैं। इनका टेक्स्चर हल्का और नेचुरल फ़ील होता है, जिस से इरिटेशन या जलन नहीं होती। सब से बड़ा फ़ायदा ये है के यूज़ के बाद आसानी से सिर्फ़ पानी से धुल जाते हैं, कपड़ों पर दाग़ भी नहीं लगते। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए आइडियल हैं क्यूँकि स्किन को नुक़सान नहीं पहुँचाते। ये डेली यूज़ के लिए कन्वीनिएंट और सेफ़ हैं।

वाटर बेस्ड लुब्रिकेंट्स कौन सा ब्रांड अच्छा और विश्वास योग्य होता है।

यूं तो मार्केट में कई कॉम्पनियाँ अपने lubes बेच रही हैं। लेकिन नीचे कुछ ब्रांडस का उल्लेख मैंने किया है, जिनपर आप विश्वश करके खरीद सकते हैं।

ड्यूरेक्स प्ले फ़ील – हल्का और नॉन-स्टिकी टेक्स्चर है, स्किन-फ़्रेंडली है और सेंसिटिव लोगों के लिए सूटेबल है।

durex playgel

ट्रस्टविंड वाटर बेस्ट ल्यूब्स – ट्रस्टविंड क्लिनिक में मिलने वाले वाटर बेस्ट ल्यूब्स काफी पोपुलर हो रहे हैं। ये पूरी तरह नैच्रल हैं। यहाँ तक कि इनकी अलग अलग तरह की खुशबू भी प्रकार्तिक होती है। अगर स्ट्रॉबेरी फ्लैवर है, तो वो वास्तविक स्ट्रॉबेरी से ही लिया गया होता है। ये हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल होते हैं।

big bottle(10 x 6 cm) 11

तो अभी तक आप कौन सा लुब्रीकेंट इस्तेमाल करते हैं? क्या आप भी पट्रोलीअम जेली से हस्तमैथुन या सेक्स सेक्स के लिए चिकनापन उत्पन्न करते हैं, या फिर कोई दूसरी तरह का लुब्रीकेंट। या बस लार से काम चला लेते हैं। अगर ऐसा करते हैं, तो तुरंत रोक दीजिए, और अपनी सेक्स लाइफ को अर्थात कामसुख को बेहतर बनाइये। कामसुख डॉट कॉम पर ऐसे ही लाभप्रद जानकारी हम लाते रहते हैं। इसलिए निरंतर वेबसाईट को विज़िट करते रहें।

Latest Posts

Don't Miss