ADDYZOA Capsules एक आयुर्वेदिक सैक्स पावर बढ़ाने वाला (यौन शक्ति वर्धक या वाजीकर) औषधि है जिसे Charak Pharma pvt. Ltd. के द्वारा तैयार किया गया है। इसे बनाने में यौन स्वास्थ्य बढ़ाने वाली कई लाभकारी जड़ी बूटियों जैसे अश्वगंधा (Withania Somnifera), गुडुची (Guduchi), आमलकी (Phyllanthus emblica), इत्यादि का प्राथमिक रूप से प्रयोग किया है। इसके साथ ही कुछ खनिजों (Minerals) को भी इस औषधि के निर्माण में शामिल किया गया है जैसे स्वर्ण भस्म (Swarna Bhasma), अभ्रक भस्म (Abhrak Bhasma), त्रिवांग भस्म (Trivang Bhasma), शुक्ति भस्म (Shukti Bhasma), लौह भस्म (Lauh Bhasma) इत्यादि। Addyzoa Capsules को मुख्य रूप से शुक्राणुओं से सम्बंधित समस्याओं को ठीक करके पुरुष बांझपन को दूर करने के उद्देश्य से बनाया गया है, क्योंकि जनन अंगों की शिथिलता (Weakness of reproductive organs), शीघ्र पतन (Premature ejaculation), टेस्टोस्टेरोन की कमी के साथ ही साथ शुक्राणु का आकार सही न होना या संख्या में कमी होना भी नपुंसकता की बड़ी वजहों में से एक है जोकि संतान प्राप्ति में बाधक साबित होती है। यह गुणकारी कैप्सूल्स sperm size और shape को सुधारते हैं साथ ही sperm count और Sperm motility भी बढ़ाते हैं। प्रजनन विकारों को ठीक करने के साथ ही ये दवा स्मृति और एकाग्रता (Memory and concentration) सुधारती है, रक्तचाप (Blood pressure) को नियंत्रित रखती है, त्वचा सम्बन्धी विकारों को दूर करती है साथ ही गढ़िया (Gout) व सूजन (Swelling) के उपचार में सहायक होती है।
ये भी पढ़ें –
Dabur Stimulex ke fayde, Khurak (Dose) Istemal ka tarika in Hindi
Kamini Vidrawan Ras ke Fayde aur Nuksan Hindi me – नपुंसकता की आयुर्वेदिक दवा
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Addyzoa Capsules)
- गुडुची (Tinospora cordifolia)
- अश्वगंधा (Withania Somnifera)
- आमला (Phyllanthus emblica)
- गोखरू (Tribulus terrestris)
- सफ़ेद मूसली (Chlorophytum borivilianum)
- कपिकच्छु (Mucuna pruriens)
- बालामूल (Baalamool)
- विधारा (Argyreia speiosa)
- शतावरी (Asparagus racemosus)
- वराहीकन्द (Tacca aspera)
- विदारीकंद (Ipomoea digitata)
- मुंतजाक (Eulophia campestris)
- चोपचीनी (Smilax china)
- शिलाजीत (Shilajit or Mumijo)
- अभ्रक भस्म (Calcined Biotite)
- स्वर्ण भस्म (Gold Ash)
- रस सिंदूर (Rasa Sindur)
- मकरध्वज (Makardhwaj rasa)
- मुक्ताशुक्ति रस (Muktashukti rasa)
लाभ (Benefits of Addyzoa Capsules)
- एक अच्छे कामोद्दीपक (Aprodisiac) के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढ़ाने में सहायक है तथा यौन इच्छा बढ़ाती है।
- शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को तेज़ करती है तथा शुक्राणुओं की संख्या (Sperm count) बढ़ाती है।
- एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर में मुक्त कणों (Free radicals) के प्रभाव को कम करती है तथा कोशिकीय हानि (Cellular damage) होने से रोकती है।
- शुक्राणुओं के आकार (Sperm size) से सम्बंधित दोषों को दूर करती है, Free radicals के कारण होने वाले Sperm damage को रोकने में सहायक है तथा शुक्राणुओं की गुणवत्ता (Sperm motility) में भी वृद्धि करती है।
- शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति (Immune system) को बढ़ाती है तथा सामान्य संक्रमण के प्रभाव को कम करती है।
- तनाव व चिंता (Stress and anxiety) को कम करके मानसिक स्वास्थ्य सुधारने में सहायक है।
- प्रजनन अंगों की कमज़ोरी दूर करके काम प्रदर्शन सुधारती है।
- शिश्न मांसपेशियों (Penile muscles)को दृढ़ता प्रदान करके शीघ्र पतन (Premature ejaculation) व स्तम्भन दोष (Erectile dysfunction) को ठीक करने में लाभदायक है।
- पुरुष सेक्स हॉर्मोन TeOF stosterone का संतुलन बनाये रखने में सहायता करती है।
- पुरुषों में हॉर्मोन से जुड़ी, शुक्राणुओं से जुडी, तथा जनन अंगों से जुडी विभिन्न परेशानियों का इलाज करके नपुंसकता (Impotency) को दूर करने में कारगर है।
- वीर्य दोषों (Semen disabilities) को दूर करके वीर्य निर्माण को बढ़ाती है साथ ही उसकी मात्रा और गुणवत्ता भी बढ़ाती है।
खुराक (Administration of Addyzoa Capsule)
Addyzoa Capsules को सामान्य रूप से 2 कैप्सूल प्रतिदिन के अनुसार (एक सुबह और एक शाम) लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन व्यक्ति की आयु व स्थिति को देखते डॉक्टर दवा की खुराक को कम या ज़्यादा भी करसकते है।
दुष्प्रभाव (Side effects of Addyzoa Capsules)
Addyzoa Capsule पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और खनिजों के इस्तेमाल से बनाई गयी जिसका सामान्य तौर पर अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अगर दवा का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक किया जाये या व्यक्ति hypersensitive हो या फिर किसी अन्य रोग के इलाज के लिए दवाओं के सेवन कर रहे हों तो कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव सामने आसकते है जैसे-
- शारीरक बेचैनी (anxiety)
- पेट में दर्द (Stomach ache)
- सीने में जलन (Heart burn)
- उल्टी (Vomiting)
सावधानियाँ (Precautions)
Addyzoa Capsule का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-
• स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
• औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
• यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।
• यदि आप एलोपैथिक औषधियों का सेवन कर रहे हों तो डॉक्टर से परामर्श लेकर दोनों दवाओं के सेवन में कम से कम आधे घण्टे का अंतराल रखना चाहिए क्योंकि कुछ जड़ी बूटियां Allopathic medicines के साथ Interact करके हानिकारक प्रभाव उत्पन्न कर सकती हैं।

