Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

Kamini Vidrawan Ras ke Fayde aur Nuksan Hindi me – नपुंसकता की आयुर्वेदिक दवा

कामिनी विद्रावन रस में कुछ ऐसे रसायनों का प्रयोग किया गया है जिनके कुछ लोगों पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। साथ ही साथ ये कोई ऐसी देसी दवा नहीं है जिसको आप निरंतर और बिना साइड इफेक्ट के डर के ले सकते हैं। कामिनी विद्रावन रस का सेवन बिना चिकित्सक की सलाह के बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। खासतौर से वो लोग जो किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या जैसे मधुमेह, थाइरॉइड, ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, यकृत रोग, कैंसर, तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग, अल्सर आदि से पीड़ित हों, उनको इस औषधि का सेवन ना करने की सलाह दी जाती है। 

कामिनी विद्रावन रस  एक उत्तम यौनवर्धक औषधि है जो प्राथमिक रूप से पुरुषों की यौन समस्याओं को ध्यान में रखकर उनके उपचार के लिए निर्मित की गयी है इस लाभकारी दवा को बनाने में जनन संस्थान को मज़बूती प्रदान करने वाली कई लाभदायक आयुर्वेदिक हर्ब्स जैसे कि अकरकरा, चंदन, लौंग, सोंठ, गंधक, शुद्ध अहिफेन, जायफल इत्यादि का प्रयोग किया गया है। यह आयुर्वेदिक दवा कामेच्छा व काम प्रदर्शन सुधारती है, पुरुषों में व्याप्त वीर्य दोष को ठीक करती है तथा वीर्य निर्माण की प्रकिर्या को उत्तेजित करती है। यह औषधि एक अच्छे कामोद्दीपक के रूप में कार्य करती है तथा शुक्राणुओं की कमी (lack of adequate sperms) की समस्या का उपचार करती है और शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता (sperm count and motility) को बढ़ाती है। Kamini Vidrawan Ras के सेवन से पुरुषों में शीघ्रपतन (Shighrapatan/Shighrskhalan) की समस्या दूर होती है जोकि पुरुषों में आजकल मानसिक तनाव व स्वाभाव में चिड़चिड़ेपन का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। इस हर्बल दवा में प्रयोग की गई सामग्री मुख्य रूप से शुद्ध अहिफेन है जोकि शिश्न मांसपेशियों को दृढ़ता प्रदान करने में कारगर है तथा असमय लिंग स्खलन होने से रोक कर काम प्रदर्शन की अवधि बढ़ाने में भी सहायक है। यौन स्वास्थय सुधारने के साथ ही यह दवा सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थय को सुधारने में भी असरकारक है जैसे यह शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ाती है, ब्लड प्रेशर (hypertension) को नियंत्रित करती है तथा बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के स्तर (high cholesterol level) को कम करने में भी मदद करती है।

प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Kamini Vidrawan Ras)

  • शुद्ध हिंगुल (Pure Hingula)
  • शुद्ध गंधक (purified sulfur)
  • अकरकरा (Anacyclus pyrethrum)
  • सोंठ (Zingiber officinale)
  • लौंग (Syzygium aromaticum)
  • केशर (Crocus sativus)
  • पिप्पली (Piper longum)
  • जायफल (Nutmeg Myristica fragrans)
  • जावित्री (Mace Myristica fragrans)
  • सफ़ेद चन्दन (Santalum album)
  • शुद्ध अहिफेन (Papaver somniferum or opium)
  • पान के पत्ते (piper betel)

लाभ (Health benefits of Kamini Vidrawan Ras)

  • एक अच्छे कामोद्दीपक/Kamechcha badhane wala (aphrodisiac) के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढ़ाने में सहायक है तथा यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन (sex drive) सुधारती है।
  • प्रजनन संस्थान के अंगों की कमज़ोरी करती है तथा जनन अंगों में रक्त का संचार (Blood Circulation) बढ़ाती है।
  • शारीरिक दर्द (body ache) को काम करके आरामदायक प्रभाव देती है ।
  • यह औषधि शिश्न की मांसपेशियों (penile muscles) को मज़बूती प्रदान करती है तथा समय से पहले लिंग स्खलन (premature ejaculation) होने से रोकती है।
  • यह पुरुषों की सबसे बड़ी और गंभीर यौन समस्या शीघ्र पतन (erectile dysfunction) का इलाज करती है।
  • शुक्राणु निर्माण (Spermatogenesis) को तेज़ करने में मदद करती है तथा नपुंसकता (impotency) का इलाज करती है ।
  • वीर्य दोष (semen disabilities) तथा स्वपन दोष (wet dreams) के इलाज में सहायता करती है।
  • शरीर की रोग प्रतीक्षा प्रणाली (Immune system) को सुदृढ़ बनाती है तथा संक्रमण के प्रभाव को कम करती है।
  • कई प्राकर्तिक हर्ब्स के सम्मिलित होने के कारण एक अच्छे एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करती है तथा शरीर में मुक्त कणों (free radicals) को बनने से रोकती है तथा कोशिकीय हानि (cellular damage) होने से रोकती है साथ ही कैंसर की रोकथाम में भी सहायक है ।
  • पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) हॉर्मोन के बनने को उत्तेजित करती है।

 

खुराक (Administration)

Kamini Vidrawan Ras का सेवन 125-250 mg. या 1-2 tablet खाना खाने के बाद दूध के साथ करने की सलाह दी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर व्यक्ति के आयु व स्थिति के अनुसार दवा की मात्रा घटा या बढ़ा सकते है ।

दुष्प्रभाव (Side effects of Kamini Vidrawan Ras)

Kamini Vidrawan Ras पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से बनाई गयी जिसका सामान्य तौर पर अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अगर दवा का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक किया जाये या व्यक्ति hypersensitive हो या फिर किसी अन्य रोग के इलाज के लिए दवाओं के सेवन कर रहे हों तो कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव सामने आसकते है जैसे-

  • अधिक समय तक लेने से इसकी आदत बन जाती है जिसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है ।
  • यह दवा आंतों की Paristalsis movement को कम कर देती है ।
  • कई लोगों में इसके सेवन से पाचन सम्बन्धी विकार जैसे अपच, कब्ज़ या उल्टी होना इत्यादि समस्या हो जाती है ।

सावधानियाँ (Precautions)

Kamini Vidrawan Ras का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-

  • स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
  • औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दीजाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।
  • रोग के ठीक होने पर इसका प्रयोग रोक देना बेहतर होता है अन्यथा यह औषधि जनन क्षमता को negatively प्रभावित कर सकती है ।

प्रमुख ब्रांड्स (Famous brands)

Kamini Vidrawan Ras आयुर्वेद के क्षेत्र में दवाओं का निर्माण करने वाले कई जाने माने Brands के द्वारा बनाई जाती है जिनमें से कुछ प्रमुख हैं-

  • Baidyanath (available with kesar)
  • Dabur
  • Divya Pharmacy
  • Hamdard
  • Rex Remedies limited (available with kesar)
  • Dehlvi naturals etc.

 

Latest Posts

Don't Miss