Himalaya Tentex Forte एक आयुर्वेदिक यौन वर्धक औषधि है जिसे आयुर्वेदिक दवाओं और अन्य स्वास्थ्यवर्धक सामग्रियों का निर्माण करने वाले प्रसिद्द ब्राण्ड “Himalaya Drug Company” के द्वारा बनाया गया है। इस औषधि को बनाने में कामेच्छा तीव्र करने वाली कई प्राकर्तिक जड़ी बूटियां जैसे अश्वगंधा (Withania Somnifera), गोक्षुरा (Tribulus terrestris), शिलाजीत (Mumijo), कपिकच्छु (Mucuna pruriens) इत्यादि का प्राथमिक रूप से प्रयोग किया गया है जो पुरुषों की जनन क्षमता बढ़ाने के साथ ही संपूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सुधारने में लाभदायक है। इन हर्ब्स के अलावा Tentex Forte Tablet में कुछ प्राकर्तिक सत्वों (extract) का भी इस्तेमाल किया गया है जैसे लता कस्तूरी (Hibiscus Abelmoschus), वृद्धदारु (Argyreia Speciosa), केसर (Saffron), कुचला (Strychos nux-vomica), अकरकरा (Akarkara), त्रिवंग भस्म (Trivang Bhasma), शाल्मली (Bombax Malabaricum), शतावरी (Shatavri) आदि, साथ कुछ मात्रा में खनिजों जैसे सीसा (lead), टिन (tin), जिंक (zinc) इत्त्यादि को भी इसके निर्माण में सम्मिलित किया गया है। यह औषधि पुरुषों में व्याप्त नपुंसकता का इलाज करती है, शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाती है, शरीर में रक्त संचार (blood circulation) तेज़ करती है, लिंग को दृढ़ता देकर शीघ्र पतन को दूर करती है साथ ही मानसिक तनाव को काम करके यौन इच्छा बढ़ाती है।
यौन स्वास्थय बेहतर बनाने के साथ ही यह अचूक दवा पाचन क्षमता में भी वृद्धि करती है खून की कमी को दूर करने में सहायक है, दर्द निवारक के रूप में कार्य करती है तथा मानसिक क्षमता (Cognitive abilities) का विकास करती है ।
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Himalaya Tentex Forte)
गोक्षुरा (Gokshura or Tribulus terrestris)– यह एक अच्छा कामोद्दीपक (Aphrodisiac) होता है जोकि यौन क्रियाओं को उत्तेजित करता है तथा विभिन्न यौन सम्बन्धी दोषों के उपचार में लाभदायक होता है। गोक्षुरा पुरुषों में शुक्राणु अल्पता (Oligospermia) का उपचार कर नपुंसकता को दूर करता है। इस प्राकर्तिक हर्ब में Protodioscin नमक कंपाउंड पाया जाता है जोकि DHEA (dehydroepiandrosterone) के रूप में परिवर्तित होकर “Testosterone” हॉर्मोन के निर्माण को बढ़ाता है तथा काम प्रदर्शन की अवधि व इच्छा बढ़ाता है ।
अश्वगंधा (Ashwagandha or Withenia Somnifera)– एक अच्छे कामोद्दीपक (Aphrodisiac) के रूप में विख्यात है जोकि यौन वर्धक औषधियों के निर्माण में मुख्य घटक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह कई प्रकार के यौन विकारों (Sexual disorders) को दूर करने में उपयोगी है जैसे पुरुषों में वीर्य दोष को दूर करता है, Testosterone के बनने को उत्तेजित कर कामेच्छा में वृद्धि करता है और नपुंसकता को दूर करता है। प्रजनन अंगों को मज़बूत बनाता है, शारीरिक व मानसिक तनाव को दूर कर शरीर में ऊर्जा का संचार करता है साथ ही यह एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो शरीर की कोशिकाओं में होने वाली टूट फूट (wear and tear) की मरम्मत कर स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है तथा जनन व अन्य प्रकार के विकारों को ठीक करता है ।
शिलाजीत (shilajit or Mumijo) – यह एंटी ऑक्सीडेंट व कामोद्दीपक गुणों (Anti oxidant and aphrodisiac properties) से भरपूर होता है तथा कमज़ोरी दूर कर यौन स्वास्थय को सुधरता है। कामेच्छा व काम प्रदर्शन बढ़ने वाले एजेंट के रूप में प्रसिद्द है तथा लिंग स्तम्भन दोष को दूर करने में लाभकारी है ।
कपिकच्छु (KAPIKACCHU or Mucuna pruriens)- यह प्रभावशाली तत्व यौन इच्छा व आनंद बढ़ाने वाले हॉर्मोन “Dopamine and Oxytocin” के निर्माण में सहायक है। शरीर में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाता है तथा शिश्न मांसपेशियों को मज़बूती प्रदान कर शीघ्र पतन को ठीक करता है।
लाभ (Benefits of Himalaya Tentex Forte)
- शरीर की रोग रोग प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को मज़बूती प्रदान करती है और सामान्य संक्रमणों के प्रभाव को कम करने में सहायक है ।
- एक अच्छे कामोद्दीपक के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढाती है तथा यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन (sex drive) सुधारती है।
- पुरुष वीर्य में पर्याप्त दुर्बलताओं को दूर करती है तथा शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को तीव्र कर Oligospermia जैसी समस्या का उपचार करती है ।
- जनन संस्थान के अंगों की कमज़ोरी करती है तथा वाहिकाप्रसरण (Vasodilation) सुधारती है।
- शिश्न मांसपेशियों को दृढ़ता प्रदान करती है जिससे शीघ्र पतन (Erectile dysfunction) की समस्या दूर होती है।
- लिंग रक्त नलिकाओं में रक्त संचार तेज़ करता है जिससे असमय लिंग स्खलन (premature ejaculation) का दोष दूर होता है और काम प्रदर्शन व सहनशीलता में वृद्धि होती है।
- पुरुष सेक्स हॉर्मोन “Testosterone” का निर्माण व संतुलन बनाये रखती है तथा नपुंसकता (Impotency) का उपचार करती है।
- शरीर में Dopamine हॉर्मोन का स्तर बढ़ाकर आनंद की अनुभूति देती है जिससे मानसिक तनाव व चिंता में कमी आती है तथा कामेच्छा में वृद्धि होती है।
खुराक (Administration)
Himalaya Tentex Forte को 2 टेबलेट प्रतिदिन के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है किन्तु व्यक्ति की आयु व रोग की गंभीरता के अनुसार डॉक्टर दवा की मात्रा को कम या ज़्यादा कर सकते हैं। बेहतर परिणामों के लिए 4-6 सप्ताह तक लगातार निश्चित समय इसका सेवन करना चाहिए तथा दोष दूर हो जाने पर इसका प्रयोग रोका जा सकता है ।
दुष्प्रभाव (Side effects of Himalaya Tentex Forte)
हालाँकि Himalaya Tentex Forte Tablet पूर्ण रूप से प्राकर्तिक हर्ब्स व खनिजों (natural herbs and minerals) के इस्तेमाल से बनाई गयी है, जिसका सामान्य तौर पर कोई हानिकारक प्रभाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन कुछ व्यक्तियों में जिनको hypersensitivity की परेशानी हो या पहले से किसी अन्य रोग के उपचार के लिए दवाओं का सेवन कररहे हों तो उनमे कुछ दुष्प्रभाव सामने आसकते हैं जैसे-
- शारीरिक थकान व बेचैनी (Tiredness and anxiety)
- अनिद्रा (Insomnia)
- स्वभाव में अचानक बदलाव या चिड़चिड़ापन (Mood swings)
- हृदय गति बढ़ना (Pounding heartbeat)
- उच्च रक्त चाप (Hypertension)
- चक्कर आना इत्यादि (Dizziness etc.)
सावधानियाँ (Precautions)
Himalaya Tentex Forte का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-
- स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
- औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- इसका सेवन प्रतिदिन एक निर्धारित समय पर ही करना चाहिए।
- यह दवा मुख्य रूप से पुरुषों की समस्याओं को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है इसीलिए स्त्रियों को इसके सेवन से बचना चाहिए।