Monday, April 21, 2025

Latest Posts

Patanjali Ashwashila Capsules ke Fayde, Khurak, Nuksan Hindi me

Patanjali Ashwashila Capsules आयुर्वेदिक दवाओं और अन्य हर्बल पदार्थों के निर्माण में तेज़ी से उभरते हुए सुविख्यात ब्रांड Patanjali के द्वारा बनाया गया है। यह एक प्रभावशाली यौनवर्धक दवा है जिसे मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाली यौन समस्याओं के उपचार के लिए बनाया गया है इसके निर्माण में प्राथमिक तौर से दो लाभदायक और असरकारक जड़ी बूटियों अश्वगंधा (Ashwagandha) और शिलाजीत (Shilajit) का प्रयोग किया गया है। ये दोनों हर्ब्स यौन दुर्बलताओं को दूर कर कामेच्छा व काम प्रदर्शन में वृद्धि करने में सक्षम है इसी कारण ज़्यादातर कामवर्धक औषधियों को तैयार करने में इनका इस्तेमाल किया जाता है । Patanjali Ashwashila Capsules पुरुषों में शुक्राणु हीनता (Oligospermia) की समस्या दूर करते है , जोकि पुरुषों में नपुंसकता का प्रमुख कारण होता है। यह शुक्राणु की संख्या व गुणवत्ता (Sperm count and motility) बढ़ाती है तथा शीघ्र पतन की समस्या का इलाज करती है। यह एक अचूक औषधि है जो सेक्स समस्याओं को ठीक करने के साथ कई अन्य स्थितियों को भी सुधारती है जैसे यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करती है, शारीरिक व मानसिक कमज़ोरी दूर करती है साथ ही थकान का असर कम करती है।

प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Patanjali Ashwashila Capsules)

जैसे की नाम से ही पता चल सकता है यह दवा दो प्रभावशाली यौन वर्धक जड़ी बूटियों अश्वगंधा और शिलाजीत (Ashwa+Shila) के मिश्रण से बनायीं गयी है ये दोनों ही हर्ब्स जनन क्षमता बढ़ने के साथ की सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने में कारगर है और Ashwashila Capsules को एक बहतरीन कामोद्दीपक (aphrodisiac) बनाती है ।

लाभ (Health benefits of Patanjali Ashwashila Capsules)

  • एक अच्छे कामोद्दीपक के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढ़ाने में सहायक है तथा यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन (sex drive) सुधारती है।
  • प्रजनन संस्थान के अंगों की कमज़ोरी दूर करती है तथा जनन अंगों में रक्त का संचार (Blood Circulation) बढ़ाती है।
  • शिश्न मांसपेशियों (penile muscles) को दृढ़ता प्रदान करती है जिससे शीघ्र पतन (Erectile dysfunction) की समस्या दूर होती है।
  • शुक्राणु निर्माण (Spermatogenesis) को तेज़ करती है और वीर्ये दोष (semen disabilities) को दूर करती है ।
  • शारीरिक व मानसिक थकान (physical and mental fatigue) कम करती है ।
  • श्वसन रोगों जैसे दमा (Asthma) के उपचार में सहायक है।
  • जोड़ों के दर्द व गठिया (joint pain and gout) रोग के इलाज में सहायक है ।
  • शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को सुदृढ़ बनाती है तथा संक्रमण के प्रभाव को कम करती है।
  • वात व कफ दोषों को ठीक करती है तथा पाचन तंत्र की शक्ति बढ़ाती है।
  • शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाती है तथा मांसपेशियों को मज़बूती प्रदान करती है।
  • एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारन शरीर में मुक्त कणों (free radicals) को बनने से रोकती है तथा कोशिकीय हानि (cellular damage) होने से रोकती है साथ ही कैंसर की रोकथाम में भी सहायक है ।
  • पुरुषों में Testosterone Hormone के लेवल को संतुलित करती है तथा नपुंसकता (Impotency) का इलाज करती है।

खुराक (Administration)

Patanjali Ashwashila का सेवन 1-2 कैप्सूल के रूप में दिन में दो बार (सुबह नाश्ते के बाद और रात के खाने के बाद) गरम पानी या गरम दूध के साथ करने की सलाह दी जाती है। व्यक्ति की आयु, लिंग और रोग की स्थिति के अनुसार डॉक्टर दवाई की खुराक को कम या ज़्यादा कर सकते है।

दुष्प्रभाव (Side effects of Patanjali Ashwashila Capsules)

Patanjali Ashwashila Capsule पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से बनाई गयी जिसका सामान्य तौर पर अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अगर दवा का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक किया जाये या व्यक्ति hypersensitive हो या फिर किसी अन्य रोग के इलाज के लिए दवाओं के सेवन कर रहे हों तो कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव सामने आ सकते है जैसे-

  • पैरों में जलन का एहसास (burning sensation in hand and feet)
  • हाथ और पैरों में अधिक गर्मी अनुभव करना और पसीना आना (Sweating in hands and feet)
  • शरीर में अत्यधिक गर्मी उत्तेजना (Rise in body temperature)
  • शारीरक बेचैनी (anxiety)
  • वज़न बढ़ना (rapid weight gain) इत्यादि

सावधानियाँ (Precautions)

Patanjali Ashwashila Capsule का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-

  • स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
  • औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दीजाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।

• उच्च रक्त चाप (hypertension) और डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों को इस औषधि के सेवन से बचना चाहिए।

 

Latest Posts

Don't Miss