Table of Contents
इस पोस्ट में हम तुलना करेंगे दो ऐसे मशहूर नामों की, जो आयुर्वेद में संभोग सजकती बढ़ाने में काफी ज़्यादा प्रयोग किये जाते हैं। लोग ये तो जानते हैं, कि ये दवाएं किसी ने किसी तरह मर्दाना कमज़ोरी को दूर करती हैं, लेकिन वो ठीक से ये नहीं जानते, कि किस दवा का क्या रोगधिकार होता है। वास्तव में, आयुर्वेद में हर दवा का अपना एक रोगधिकार होता है। रोगधिकार का मतलब है, कि कोई दवा किसी खास रोग में अधिक यपीओगी होती है। उदाहरण के तौर पर कॉनफीदों लगभग हर तरह से मर्दाना कमज़ोरी में उपयोगी मानी जाती है, जैसे कि नपुंसकता, शीघ्रपतन और वीर्य का पतलापन। लेकिन इन रोगों में से सबसे अधिक किस रोग में ये दवा फायदा पोहचाती है, व इस दवा का रोगधिकार माना जाएगा। ठीक ऐसे ही कामिनी विद्रावन रस का भी अपना रोगधिकार होता है। यहाँ पर मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूँ, कि कामिनी विद्रावन रस एक आयुर्वेदिक शास्त्रीय योग है, जो प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में लिखा हुआ है। इस फार्मूला का प्रयोग करके अलग अलग कॉम्पनिया अपने नामों से इसको बेंच रही हैं। जैसे कि Hamrdard Kamini Vidrawan Ras, Dabur Kamini Vidrawan Ras, Baidyanath etc. लेकिन कॉनफीदों एक पटेन्टेड दवा है, जिसका फार्मूला स्वयं हिमालया कंपनी ने बनाया है।
तो चलिए शुरू करते हैं, और जानते हैं, कि कामिनी विद्रावन रस और कॉनफीदों टॅबलेट्स में क्या अंतर है, किन किन बीमारियों में ये उपयोगी माने जाते हैं।
Confido vs Kamini Vidrawan Ras (कौन किस रोग में कितनी प्रभावी)
| Kamini Vidrawan Ras | Confido | |
|---|---|---|
| Premature Ejaculation | Very Effective | Mildly Effective |
| Erectile Dysfunction | average | Average |
| Libido Enhancement | Mildly effective | Mildly Effective |
| Performance Anxiety | Highly Effective | Effective |
| Sperm formation | less effective | Average |
व्यक्ति की यौवन शक्ति का मज़बूत होना उसके सुखी वैवाहिक जीवन का आधार होता है, लेकिन आजकल की व्यस्त जीवन शैली के कारण, खानपान में बदलाव जैसे पौष्टिक तत्वों की कमी या oily food का ज़्यादा इस्तेमाल करने के कारण, अत्यधिक तनाव या किसी अन्य समस्या के चलते Hormones का संतुलन बिगड़ने के कारण पुरुषों में यौन समस्याओं का होना एक आम बात हो गयी है जैसे यौन अंगों की शिथिलता, शीघ्र पतन (Premature ejaculation), असमय लिंग स्खलन (Erectile dysfunction), नपुंसकता (Infertility), वीर्य दोष (Semen disability), स्वपन दोष (Nocternal emission), शुक्राणुओं की कम संख्या होना (Low sperm count) इत्यादि। ये वो समस्याएं हैं जो व्यक्ति को शारीरिक रूप से प्रभावित करने के साथ साथ मानसिक रूप से भी इतना परेशान कर देती हैं कि मानसिक रूप से इतना परेशान कर देती हैं कि उसका बुरा असर व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ने लगता है, व्यक्ति आत्म विश्वास खो देता है उसकी कार्य क्षमता घट जाती है यहाँ तक कि उसे अपना जीवन ही व्यर्थ लगने लगता है।
जैसे जैसे ये समस्याएं बढ़ रही हैं वैसे ही कई आयुर्वेदिक ब्रांड्स इन बीमारियों के इलाज के लिए दवाएं बनाने में लगातार लगे हुए हैं। हालाँकि allopathic medicines भी इनके निवारण के लिए उपलब्ध हैं किन्तु हर्बल दवाओं का इस्तेमाल करना बेहतर उपाय है क्योंकि प्राकर्तिक तत्वों से निर्मित होने के कारण इन दवाओं का कोई हानिकारक दुष्प्रभाव नहीं होता है। आजकल सभी लोगों का अपनी सेहत व आयुर्वेदशास्त्र के प्रति सजग होने के कारण भी आयुर्वेदिक दवाओं का चलन बढ़ रहा है। पुरुषों की यौन समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत सारी आयुर्वेदिक औषधियाँ मार्किट में available हैं जिनके नाम से तो हम परिचित होते हैं लेकिन अपनी परेशानी दूर करने के लिए कौन सी दवा को प्रयोग किया जाये, ये नहीं समझ पाते हैं। आज इस आर्टिकल में 2 ऐसी ही लाभकारी औषधियों के बारे में आपको बतायंगे साथ ही उनका तुलनात्मक अध्यन भी करने का प्रयास करंगे जिससे की आप अपनी स्थिति के अनुसार सही दवा का चयन कर पाएं। इन दवाओं के नाम हैं- Himalaya Confido और Kamini Vidrawan Ras.
आइये विस्तार से इनके बारे में जानते हैं।
Himalaya Confido Tablet
Himalaya Confido Tablet पुरुषों की यौन समस्याओं का उपचार करने हेतु बनायी गयी एक हर्बल यौनवर्धक औषधि है, इस दवा में प्राथमिक रूप से गोक्षुरा और कौंच के बीज का प्रयोग किया गया है ये दोंनो तत्व कामोद्दीपक की भांति कार्य करते हैं तथा प्रजनन संस्थान की विभिन्न्न बीमारियों का इलाज करने में सक्षम है।इसके साथ ही इस औषधि में यौन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी कुछ अन्य प्राकर्तिक जड़ी बूटियों जैसे अश्वगंधा (Withania Somnifera), कोकिलाक्ष (Asteracantha Longifolia), वन्य कहुजीवंती (Lactuca Serriola), अर्क सर्पगंधा (Rauwolfia Serpentina), अर्क वृद्धदारु (Argyreia Speciaosa) आदि को भी समावेशित किया गया है। इस औषधि का उद्देश्य पुरुषों में होने वाली विभिन्न यौन समस्याओं का उपचार कर उनकी यौन क्षमता व जीवन स्तर को सुधारना है क्योंकि इस प्रकार के दोष दाम्पत्त्य जीवन के विवादों और कुंठा का प्रमुख कारण बन जाते हैं। यह दवा जनांगों की शिथिलता को दूर कर शीघ्र पतन की समस्या को ठीक करती है शिश्न रक्त नलिकाओं में वाहिकाप्रसरण तीव्र करती है जिससे लिंग में दृढ़ता आती है और स्तम्भन दोष दूर होता है। यह शरीर में Dopamine hormone के निर्माण को उत्तेजित करती है जो की कामेच्छा को बढ़ाने वाले न्यूरोट्रांसमीटर क रूप में कार्य करता है। यह प्रभाशाली दवा शुक्राणु निर्माण की प्रकिर्या (Spermatogenesis) को बढाती है जिससे शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता में वृद्धि होती है और नपुंसकता दूर होती है। Confido Tablets शारीरिक शक्ति व रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत करता है साथ ही यौन प्रदर्शन व सहनशीलता को बढ़ाकर मानसिक संतोष का अनुभव देता है।
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Himalaya Confido Tablet)
• सलब मिश्री (Orchis Mascula)
• कोकिलाक्ष (Asteracantha Longifolia)
• वान्या काहु (Lactuca Serriola)
• कौंच बीज (Mucuna Pruriens)
• सुवर्णवंग (Swarna Vanga)
• वृद्धादारू(Argyreia Speciosa)
• गोक्षुरा (Tribulus Terrestris)
• जीवन्ति (Leptadenia Reticulata)
• शैलयम (Parmelia Perlata)
• सर्पगंधा
लाभ (Benefits of Himalaya Confido Tablet)
• शारीरिक शक्ति व सहनशीलता में वृद्धि करती है।
• शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को उत्तेजित कर नपुंसकता का उपचार करती है।
• जननांगों में उत्तेजना बढ़ाती है साथ ही कामेच्छा व काम प्रदर्शन को सुधारती है।
• शिश्न मांसपेशियों को आराम का अनुभव देती है और जनन संसथान की रक्त वाहिकाओं में रक्त प्रवाह तेज़ करती है जिससे लिंग में दृढ़ता आती है और शीघ्र पतन की समस्या दूर होती है।
• जननमूत्रीय पथ की बीमारियों व जलन के उपचार में सहायक है।
• “Dopamine Hormone” का संतुलन बनाकर यौन इच्छा में वृद्धि करती है।
• एक अच्छे एंटी ऑक्सीडेंट की तरह कार्य करती है तथा शरीर में संक्रमण के प्रभाव को काम करती है।
• पुरुष सेक्स हॉर्मोन “Testosterone” के निर्माण को उत्तेजित करती है ।
• यौन प्रदर्शन से जुडी चिंता को कम करने में मदद करता है।
खुराक (Administration)
Himalaya Confido Tablet का प्रयोग एक ही समय पर करने की सलाह दी जाती है जिसके लिए डॉक्टर व्यक्ति के रोग की िस्तथी व गंभीरता को देखते हुए दवा की खुराक निर्धारित करते हैं(समान्य तौर पर 1-2 टेबलेट प्रतिदिन), जिसका नियमित रूप से सेवन तब तक करना चाहिए जब तक समस्या का निदान न हो जाए।
दुष्प्रभाव (Side effects of above mentioned medicines)
ये सभी दवाइयां पूर्ण रूप से प्राकर्तिक जड़ी बूटियों (natural herbs) के इस्तेमाल से बनाई गयी है, जिसका सामान्य तौर पर कोई हानिकारक प्रभाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन कुछ व्यक्तियों में जिनको hypersensitivity की परेशानी हो या पहले से किसी अन्य रोग के उपचार के लिए दवाओं का सेवन कर रहे हों तो उनमे कुछ दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं जैसे-
• शारीरिक थकान व बेचैनी (Tiredness and anxiety)
• अनिद्रा (Insomnia)
• स्वभाव में अचानक बदलाव या चिड़चिड़ापन (Mood swings and irritation)
• हृदय गति बढ़ना (Pounding heartbeat)
• उच्च रक्त चाप (Hypertension)
• चक्कर आना (Dizziness)
• त्वचा में जलन (Burning Sensation)
सावधानियाँ (Precautions)
इन सभी दवाओं का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-
• स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
• औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग बंद कर देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
• उच्च रक्तचाप के रोगियों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
• इसका सेवन प्रतिदिन एक निर्धारित समय पर ही करना चाहिए।
• यह दवाएं मुख्य रूप से पुरुषों की समस्याओं को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है इसीलिए जहाँ तक संभव हो स्त्रियों को इसके सेवन से बचना चाहिए।
Kamini Vidrawan Ras
एक उत्तम यौनवर्धक औषधि है जो प्राथमिक रूप से पुरुषों की यौन समस्याओं को ध्यान में रखकर उनके उपचार के लिए निर्मित की गयी है इस लाभकारी दवा को बनाने में जनन संस्थान को मज़बूती प्रदान करने वाली कई लाभदायक आयुर्वेदिक हर्ब्स जैसे कि अकरकरा, चंदन, लौंग, सोंठ, गंधक, अफ़ीम, जायफल इत्यादि का प्रयोग किया गया है। यह आयुर्वेदिक दवा कामेच्छा व काम प्रदर्शन सुधारती है, पुरुषों में व्याप्त वीर्य दोष को ठीक करती है तथा वीर्य निर्माण की प्रकिर्या को उत्तेजित करती है। यह औषधि एक अच्छे कामोद्दीपक के रूप में कार्य करती है तथा शुक्राणुओं की कमी (lack of adequate sperms) की समस्या का उपचार करती है और शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता (sperm count and motility) को बढ़ाती है। Kamini Vidrawan Ras के सेवन से पुरुषों में शीघ्र पतन की समस्या दूर होती है जोकि पुरुषों में आजकल मानसिक तनाव व स्वाभाव में चिड़चिड़ेपन का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। इस हर्बल दवा में प्रयोग की गई सामग्री मुख्य रूप से अफीम है जोकि शिश्न मांसपेशियों को दृढ़ता प्रदान करने में कारगर है तथा असमय लिंग स्खलन होने से रोक कर काम प्रदर्शन की अवधि बढ़ाने में भी सहायक है। यौन स्वास्थय सुधारने के साथ ही यह दवा सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थय को सुधारने में भी असरकारक है जैसे यह शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ाती है, ब्लड प्रेशर (hypertension) को नियंत्रित करती है तथा बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के स्तर (high cholesterol level) को कम करने में भी मदद करती है।
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Kamini Vidrawan Ras)
• शुद्ध हिंगुल (Pure Hingula)
• शुद्ध गंधक (purified sulfur)
• अकरकरा (Anacyclus pyrethrum)
• सोंठ (Zingiber officinale)
• लौंग (Syzygium aromaticum)
• केशर (Crocus sativus)
• पिप्पली (Piper longum)
• जायफल (Nutmeg Myristica fragrans)
• जावित्री (Mace Myristica fragrans)
• सफ़ेद चन्दन (Santalum album)
• शुद्ध अफीम (Papaver somniferum or opium)
• पान के पत्ते (piper betle)
लाभ (Health benefits of Kamini Vidrawan Ras)
• एक अच्छे कामोद्दीपक (aphrodisiac) के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढ़ाने में सहायक है तथा यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन (sex drive) सुधारती है।
• प्रजनन संस्थान के अंगों की कमज़ोरी करती है तथा जनन अंगों में रक्त का संचार (Blood Circulation) बढ़ाती है।
• शारीरिक दर्द (body ache) को काम करके आरामदायक प्रभाव देती है ।
• यह औषधि शिश्न की मांसपेशियों (penile muscles) को मज़बूती प्रदान करती है तथा समय से पहले लिंग स्खलन (premature ejaculation) होने से रोकती है।
• यह पुरुषों की सबसे बड़ी और गंभीर यौन समस्या शीघ्र पतन (erectile dysfunction) का इलाज करती है।
• शुक्राणु निर्माण (Spermatogenesis) को तेज़ करने में मदद करती है तथा नपुंसकता (impotency) का इलाज करती है ।
• वीर्य दोष (semen disabilities) तथा स्वपन दोष (wet dreams) के इलाज में सहायता करती है।
• शरीर की रोग प्रतीक्षा प्रणाली (Immune system) को सुदृढ़ बनाती है तथा संक्रमण के प्रभाव को कम करती है।
• कई प्राकर्तिक हर्ब्स के सम्मिलित होने के कारण एक अच्छे एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करती है तथा शरीर में मुक्त कणों (free radicals) को बनने से रोकती है तथा कोशिकीय हानि (cellular damage) होने से रोकती है साथ ही कैंसर की रोकथाम में भी सहायक है ।
• पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) हॉर्मोन के बनने को उत्तेजित करती है।
खुराक (Administration)
Kamini Vidrawan Ras का सेवन 125-250 mg. या 1-2 tablet खाना खाने के बाद दूध के साथ करने की सलाह दी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर व्यक्ति की आयु व स्थिति के अनुसार दवा की मात्रा घटा या बढ़ा सकते है ।
दुष्प्रभाव (Side effects of Kamini Vidrawan Ras)
Kamini Vidrawan Ras पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से बनाई गयी जिसका सामान्य तौर पर अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अगर दवा का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक किया जाये या व्यक्ति hypersensitive हो या फिर किसी अन्य रोग के इलाज के लिए दवाओं के सेवन कर रहे हों तो कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव सामने आसकते है जैसे-
• अधिक समय तक लेने से इसकी आदत बन जाती है जिसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है ।
• यह दवा आंतों की Paristalsis movement को कम कर देती है ।
• कई लोगों में इसके सेवन से पाचन सम्बन्धी विकार जैसे अपच, कब्ज़ या उल्टी होना इत्यादि समस्या हो जाती है ।
सावधानियाँ (Precautions)
Kamini Vidrawan Ras का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-
• स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
• औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
• यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दीजाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।
• रोग के ठीक होने पर इसका प्रयोग रोक देना बेहतर होता है अन्यथा यह औषधि जनन क्षमता को negatively प्रभावित कर सकती है ।
तुलना Comparison
वैसे तो ये दोनों ही दवाएं अलग अलग परिस्थितियों में अच्छे परिणाम देती हैं लेकिन अगर दोनों में comparison किया जाये तो Kamini Vidrawan Ras ज़्यादा असरदायी है। Himalaya Confido tablet एक अच्छे physical tonic के रूप में काम करता है, यौन इच्छा को बढ़ाता है और नसों की कमज़ोरी दूर करता है। लेकिन जिन लोगों को वीर्ये (semen) से सम्बंधित परेशानियां है यह उनके लिए फायदेमंद नहीं है क्योंकि यह वीर्ये को गाढ़ा नहीं करता लेकिन हाँ यह शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि ज़रूर करता है लेकिन उसके लिए आपको 2-3 महीने लगातार इसका सेवन करना पड़ता है क्योंकि यह दवा थोड़ा धीमे काम करती है।
वहीं बात करें Kamini Vidrawan Ras की तो बतादें की यह औषधि पुरुषों की सभी sex problems का रामबाण इलाज है और यह उपयोग करने के बाद बहुत जल्दी असर दिखाती है । यह पुरुषों के जनन अंगों को मज़बूत करती है, वीर्ये को गाढ़ा बनाती है, sperm count बढ़ाती है साथ ही व्यक्ति को मानसिक रूप से भी मज़बूत बनती है। कुछ लोगों का कहना होता है की इसमें अफीम का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण इसकी आदत (habit formation) हो जाती है लेकिन यहाँ पर हम यह बता देना चाहते हैं की एक निश्चित मात्रा में अफीम का प्रयोग कामोद्दीपक दवाओं में किया ही जाता है क्योंकि अफीम लिंग की मांसपेशियों को दृढ बनाने वाले मुख्य तत्व के रूप में काम करता है तथा लिंग में उत्तेजना बढ़ाता है। Vidrawan Ras में प्रयोग की गयी सामग्री तो Confido की तुलना में अधिक है ही, लेकिन customer reviews और उनके feedback को ध्यान में रखते हुए भी Vidrawan Ras ही बेहतर है तथा यह sex problems को ठीक करने के लिए ज़्यादा लोगों द्वारा पसंद व इस्तेमाल की जाती है।
जिन लोगों को कोई गंभीर सेक्स रोग न हो और वे अपनी परेशानी को ठीक करने के लिए किफायती दवा चाहते हैं तो वे Himalaya Confido का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इसकी कीमत Vidrawan Ras की तुलना में काफी कम है। लेकिन जो लोग complex sex disorders से ग्रसित हैं और शीघ्र इलाज चाहते हैं उनके लिए विड्रावन रास ही best option है।

