Friday, December 12, 2025

Latest Posts

Himcolin Gel Review, Lagane ka Tarika, Fayde Hindi me



हिमकोलिन जेल हिमालया कंपनी का एक शुद्ध हर्बल फॉर्मुलेशन है जो जेल के रूप में आता है और पुरुषों में प्राइवेट पार्ट की मसाज के लिए इस्तेमाल होता है. यह मर्दों में नपुंसकता यानी सेक्शुअल ऑर्गन में उत्तेजना न आने की समस्या में इस्तेमाल होता है. हिमकोलिन जेल मॉडर्न साइंस और आयुर्वेदिक विरासत का एक परफेक्ट ब्लेंड यानी मिश्रण हैं जहां एक तरफ शामिल है हमारे पुरखों की मेहनत जिन्होंने ढून्ढ निकाली थी ऐसी जड़ी बूटियां जो खोई हुई यौन शक्ति वापस ला देती हैं तो दूसरी तरफ इसमें शामिल है मॉडर्न रिसर्च.

Himcolin Gel Benefits in Hindi – फायदे

  • लिंग में तनाव बढ़ाता है और erectile dysfunction या स्तंभन दोष में फायदेमंद है
  • कामेच्छा बढ़ाता है
  • उत्तेजना के समय लिंग को मोटा करता है
  • संभोग क्रिया में पुरुष को अधिक आनंद आता है



हिमकोलिन जेल हिमालया नाम की कंपनी का प्रोडक्ट है जोकि मर्दों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी सेक्शुअल ऑर्गन में उत्तेजना न आ पाने की बीमारी में इस्तेमाल होता है.

हिमालया कंपनी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने में पूरी दुनिया में मशहूर है और हिमालया के उत्पाद सारी दुनिया में इसकी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.

हिमकोलिन जेल हिमालया का एक पेटेंटेड प्रोडक्ट है यानी कि इसका फार्मूला आयुर्वेद की किसी क्लासिकल बुक जैसे भैषज्य रत्नावली आदि से नहीं लिया गया है बल्कि ये फार्मूला हिमालया कंपनी ने खुद रिसर्च के बाद तैयार किया है लेकिन इसमें इस्तेमाल की गयी जड़ी बूटियों का रिफरेन्स ज़रूर आयुर्वेद की एक क्लासिकल बुक भाव प्रकाश से लिया गया है.


अब इसके फायदों पर एक नज़र डालते हैं जानते हैं ये किन बिमारियों में इस्तेमाल किया जाता है. साथ के साथ मैं आपको इसके इंग्रेडिएंट्स के बारे में भी बताती चलूंगी.


हिमकोलिन जेल पूरी तरह से इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नामर्दी को ध्यान में रखकर बनाई गयी दवाई है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन का मतलब होता है सेक्शुअल ऑर्गन में इरेक्शन न आ पाना. चूँकि संभोग की क्रिया केवल तभी संभव है जब सेक्शुअल ऑर्गन उत्तेजित होकर लम्बा, मोटा और कड़ा हो जाता है, इसलिए इस रोग में पुरुष सम्भोग में असमर्थ हो जाता है और इसी वजह से इस रोग को नामर्दी या मरदाना कमज़ोरी भी कहते है.

Himcolin Gel Ingredients – हिमकोलिन जैल की जड़ी बूटियाँ

  • Jyotishmati
  • Latakasthuri
  • Vadata (Almond)
  • Jaifal
  • Lavang
  • Javitri
  • Tejpat
  • Akarkara
  • Ashwagandha
  • Shatvari
  • Ashwatha
  • Nirgundi
  • Mukulaka

मालकांगनी, मुश्कदाना, बादाम, पिस्ता, निर्गुन्डी, कपास, जायफल, जावित्री, लौंग, तेजपत्ता से बने इस जेल की जब सेक्शुअल ऑर्गन पर मालिश की जाती है तो सेक्शुअल ऑर्गन की त्वचा में हल्का सा इर्रिटेशन होता है जिससे सेक्शुअल ऑर्गन की ब्लड वेसल्स में खून का प्रवाह बढ़ जाता है, सेक्शुअल ऑर्गन की खून की नलियां फैल जाती हैं और उनमें खून भर जाता है और फलस्वरूप सेक्शुअल ऑर्गन में उत्तेजना आ जाती है.


साथ ही इस जेल को अश्वगंधा, पीपल, गुंजा, शतावरी और अकरकरा में प्रोसेस करके बनाया जाता है जो इसकी शक्ति को बढ़ाते हैं.
हिमकोलिन जेल एक बहुत अच्छी आयुर्वेदिक वियाग्रा है लेकिन इसका इस्तेमाल कई बार तुरंत लाभ नहीं दे पाता है.

How to use Himcolin Gel in Hindi – इस्तेमाल का तरीका

इसके लगाने का तरीका ये है कि इतना जेल लें कि सेक्शुअल ऑर्गन अच्छे से भीग जाए फिर हलके हाथ से सम्भोग से आधा घंटा पहले तब तक मसाज करें जब तक पूरा जेल सेक्शुअल ऑर्गन कि त्वचा में अवशोषित न हो जाए. जेल का प्रयोग सेक्शुअल ऑर्गन के आगे के भाग यानी ग्लैंस और टेस्टिकल्स पर न करें.

Side effects of Himalaya Himcolin Gel in Hindi – नुकसान

अगर साइड इफेक्ट्स की बात करें तो इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं, लेकिन अगर आपको सेक्शुअल ऑर्गन पर किसी भी तरह की जलन, दाने, चकत्ते आदि महसूस हों तो फ़ौरन इसका इस्तेमाल बंद करके डॉक्टर से मिलें.

Latest Posts

Don't Miss