Saturday, December 13, 2025

Latest Posts

Hamdard Tila Surkh – How to use on Penis, Precautions and Side effects in Hindi

हमदर्द भारत की एक जानी मानी यूनानी और आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली कंपनी है, जिसपर लाखों लोग आँखें बंद करके भरोसा करते आ रहे हैं। hamrdard एक delhi based कंपनी है, लेकिन शायद इसकी दवाओं की manufacturing भारत के विभिन्न शहरों में होती है।

hamdard tila surkh

हमदर्द को सभी पुराने माजून बनाने के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन बाद में इस कंपनी ने विभिन्न पटेन्टेड दवाएं भी बनाई हैं, जैसे liver care के लिए हमदर्द जिगरीन, खून की सफाई के लिए हमदर्द का साफ़ी, female problems के लिए हमदर्द का मस्तूरीन सिरप जैसी कई सारी दवाएं हैं, जो हमदर्द ने अपनी labs में रिसर्च और clinical trials के आधार पर बनाई हैं।

ये भी पढे

लिंग की मालिश के लिए आ10 Best Ayurvedic Penis Enlargement Oil and Creams in Hindiयुर्वेदिक और यूनानी तेल और मरहम

Capital P – लिंग वर्धक कैपसूल

पुरुषों की सैक्स समस्याओं के लिए भी हमदर्द ने कई सारी medicines लॉन्च कि हैं, इनमे कई तरह के माजून, आयुर्वेदिक शास्त्रीय दवाएं, और कुछ patented दवाएं भी शामिल हैं।

इस विडिओ में हम हमदर्द की मशहूर दवा तिला सुर्ख के बारे में जानेंगे। हालांकि ये एक प्राचीन यूनानी फार्मूला है, जो न सिर्फ हमदर्द बल्कि कई दूसरी यूनानी दवाएं बनाने वाली कंपनियां भी बेंच रही हैं। लेकिन लोगों का भरोसा चूंकि हमदर्द पर ज़्यादा है, इसलिए लोग तिलासुर्ख को हमदर्द तिला सुर्ख के नाम से ही जानते हैं।

तो guys चलिए शुरू करते हैं।

क्या है तिला सुर्ख। किसलिए इस्तेमाल होता है

सबसे पहले तिला सुर्ख क्या है। इसकी एक general outline ले लेते हैं।

तिला सुर्ख एक मरहम या ointment की फॉर्म में होता है। जिसका इस्तेमाल male sexual organ यानि कि पीनिस के ऊपर लेप krne के लिए किया जाता है। तो ध्यान रहे है, कि ये कोई तेल या ऐसा मरहम नहीं होता है, जिसकी मालिश की जाए। सिर्फ इसका लेप किया जाता है।

Ingredients of Hamdard Tila Surkh (घटक द्रव्य)

guys । तिला सुर्ख एक निहायत ही गर्म तासीर की दवा है, जिसमे ऐसे ingredients डाले गए हैं, जो त्वचा में गर्माहट पैदा करते हैं, और खून के दौरान को बढ़ा देते हैं। इनमे से कुछ substances ऐसे भी होते हैं, जो स्किन पर तेज़ irritation पैदा कर सकते हैं। जैसे जमाल घोंट, लहसुन, सुहागा etc .

  • Khurasani Ajwain,
  • Burada Kuchla Mudabar Khas,
  • Beesh Siyah,
  • Post Kanair Safaid,
  • Piyaz Nargisi, Jawitri,
  • Jaifal, Jund Bedastar,
  • Beer Bahuti,
  • Kharateen Musaffa,
  • Suhaga Chokiya,
  • Shingraf Roomi,
  • Aqarqarha,
  • Farfiyoon,
  • Qaranfal,
  • Lahsan,
  • Malkangni,
  • Maghz Jamalgot

Benefits of Tila Surkh and how to use it (फायदे और इस्तेमाल)

तिला सुर्ख किन लोगों के लिए बनाया जाता है। और इसके क्या फायदे होते हैं, चलिए जानते हैं।

तिला सुर्ख का इस्तेमाल पीनिस में erection को इम्प्रूव करने के लिए किया जाता है। जिन लड़कों के पीनिस में तनाव कम आने की वजह से सेक्शुअल intercourse के समय उनका लिंग ढीला रह जाता है, और वो संभोग क्रिया को ठीक से नहीं कर पाते हैं, तिला सुर्ख उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

हकीम लोग तिला सुर्ख का प्रयोग करके पीनिस को ब्लड सप्लाइ करने वाली नसों जैसे डॉर्सल artery और कैवर्नस artery और उनकी branches में ब्लड circulation बढ़ाने के लिए करते हैं।

कुछ हकीम तिला सुर्ख का इस्तेमाल beetel leaf या पान की पत्ती के साथ करते हैं, और पीनिस पर तिला सुर्ख का लेप लगाकर उसपर पान की पत्ती को बांध देते हैं। इस प्रक्रिया में लिंग की ऊपरी त्वचा जल जाती है, और कुछ दिनों में नई त्वचा बन जाती है। ऐसे हकीमों का मानना होता है, कि ऐसा करने से खराब नसें खत्म हो जाती हैं, और नई नसें बनती हैं।

लेकिन guys ये तरीका काफी रिस्की हो सकता है। तो तिला सुर्ख का सेल्फ मेडकैशन तो हरगिज न करें, और किसी मंझे हुए नामी हकीम या यूनानी डॉक्टर से ही तिला सुर्ख का treatment लें।

तिला सुर्ख का खुद से इस्तेमाल बिल्कुल भी recommended नहीं है।

Side effects of Tila Surkh (दुष्प्रभाव)

तिला सुर्ख लिंग कि त्वचा पर जलन कर सकता है, खुजली पैदा कर सकता है, और जिन लोगों की त्वचा अधिक sensitive होती है, उनकी त्वचा को जला भी सकता है। इसके प्रयोग से छोटे छोटे दाने भी हो सकते हैं। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

अगर आपको तिला सुर्ख के प्रयोग से इस तरह का साइड इफेक्ट होता है, तो इसका प्रयोग तुरंत रोक दें। और नारियल का तेल लगाएं। नारियल का तेल ठंडा होता है, जो इस कन्डिशन में फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही साथ आप एंटी अलर्जिक दवाएं भी as a फर्स्ट ऐड treatment ले सकते हैं।

Latest Posts

Don't Miss