तिला आज़म एक हर्बल दवा है, जो यूनानी तरीके से तय्यार की जाती है। ये दवा मरहम के रूप में होती है, जिसका इस्तेमाल पुरुषों में sexual weakness दूर करने में किया जाता है।
तिला आज़म हमदर्द दवा कंपनी ने बनाया है, जो मेल sexual ऑर्गन के ऊपर लगाया जाता है। guys तिला वर्ड का इस्तेमाल यूनानी चिकित्सा पद्धति में उन तेलों और मरहमों के लिए किया जाता हा, जिनके topical application से मेल सैक्स ऑर्गन यानि पीनिस में आई कमज़ोरी दूर होती है, और उसमे बेहतर तनाव आता है।

हमदर्द तिला आज़म एक खास किस्म से बनाया गया मरहम है, जिसमे हर्ब्स के साथ साथ कुछ chemicals का भी इस्तेमाल किया गया है। इस दवा में ऐसी जड़ी बूटियों और दूसरे तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन में गर्माहट पैदा करते हैं, और blood circulation बढ़ाते हैं।
तो चलिए जानते हैं, तिला आज़म के फायदे, इसके इस्तेमाल करने का तरीका और इसके इस्तेमाल में क्या सावधानिया होनी चाहिए।
हमदर्द तिला आज़म के फायदे Hamdard Tila Azam Benefits
सबसे पहले बात करते हैं, तिला आज़म के फ़ायदों के बारे में।
तिला आज़म खासतौर से erectile dysfunction के लिए बनाया गया है। जिन लड़कों के लिंग में तनाव कम हो गया है, उसमे ढीलापन आ गया है, और इतनी hardness ही नहीं बची है, कि वो vagina को penetrate कर सके। उनके लिए तिला आज़म काफी helpful साबित हो सकता है। तिला आज़म के प्रयोग से इरेक्शन quality बढ़ती है, और hardness भी इम्प्रूव होती है।

तिला आज़म के इस्तेमाल से सेन्शूअल part में संवेदनशीलता बढ़ती है। और जिसकी वजह से एक बार ejaculate होने के बाद फिर से erection जल्दी आने में मदद मिलती है।
तिला आज़म को premature ejaculation में भी फायदेमंद माना गया है। और ये वीर्य के निकलने को delay करता है।
ये तो हुई तिला आज़म के फ़ायदों की बात। अब जानते हैं, कि इसको इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए।
तिला आज़म को कैसे इस्तेमाल करें How to use Hamdard Tila Azam
तिला आज़म एक गर्म preparation है, और इसके इस्तेमाल में काफी सावधानी और संयम की ज़रूरत होती है।
सबसे पहले आप थोड़ा सा तिला आज़म लेकर, पीनिस के एक छोटे से भाग पर लगाकर छोड़ दें। और कुछ देर इंतिज़ार करें। अगर आपको बर्दाश्त करने लायक़ हल्की फुलकी जलन महसूस होती है, तो ही आगे बढ़ें, और अगर तेज़ जलन होती है, तो इसका मतलब है, कि आप तिला आज़म लगाने के योग्य नहीं हैं। और आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
आपको लगभग आधा ग्राम तिला आज़म लेकर, पीनिस की शाफ़्ट पर लगाना होता है, लेकिन ध्यान रहे, कि इसको ग्लान्स पीनिस पर बिल्कुल न लगाएं।
अच्छी तरह तिला आज़म का लेप करने के बाद, इसके चारों तरफ बीटल लीफ या पान की पत्ती को लपेट लेना है।
लगभग एक घंटे बाद आपको हल्के गरम पानी से पीनिस को धो लेना होता है।
सावधानियाँ Side Effects
अगर बात सावधानी की की जाए, तो एक बात तो मैं पहले ही बता चुकी हूँ, कि ये गरम medicine है, और पहले ये चेक कर लें, कि आपको इसके लगाने से तुरंत ही कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होता है।
दूसरी बात ये कि इसको लगाने के बाद बिना वॉश किये, आपको सैक्स नहीं करना है। पहले आपको वॉश करना है, तभी intercourse करें।
तीसरी बात ये, कि अगर इसके रोज़ाना इस्तेमाल से पीनिस पर rashes, दाने जैसी problem होती हैं। तो कुछ समय के लिए इसका इस्तेमाल रोक दें। और चमेली का तेल लगाएं। जब ये दाने ठीक हो जाएं तो आप फिर से इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

