Wednesday, April 23, 2025

Latest Posts

Kokilaksha (Tal Makhana) Health Benefits, Dosage and Side Effects

ये post खासतौर से पुरुषों की सैक्स समस्याओं से जुडी हुई है. इस post में मैं आपको एक ऐसी जड़ी बूटी के बारे में बताउंगी, जिसका प्राचीन काल से ही ऋषि मुनि और राजा महारजाओं के वैद्य भी वाजीकरण के लिए उपयोग करते आ रहे हैं, वहीं मॉडर्न मेडिसिन भी इसका लोहा मान चुकी है. जी हाँ फ्रेंड्स, मैं बात कर रही हूँ, कोकीलाक्ष या ताल मखाना के बारे में. इंग्लिश में इसको ह्यग्रोफिला auriculata बोला जाता है. और हाँ, ताल मखाना और मखाना दोनों अलग अलग प्लांट से मिलते हैं, तो इनमे कंफ्यूज नहीं होना चाहिए।

Kokilaksha is a powerful tonic for men

कोकीलाक्षा या जिसको तालमखाना भी कहा जाता है. ये एक काफी काम की जड़ी बूटी है. यूँ तो वैद्य और हकीम लोग विभिन्न बिमारियों में इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन specially ये वाजीकरण में काफी उपयोगी साबित हुई है. In simplified words Vajikaran refers to male sexual stamina. और मोस्टली ऐसी दवाओं में, जो पुरुषों की मरदाना कमज़ोरी में इस्तेमाल होती हैं, कोकीलाक्ष का प्रयोग होता है. तो चलिए दोस्तों, इस वीडियो में संक्षित में हम आपको बताते हैं, कि इस जड़ी बूटी के क्या फायदे हैं, क्या इसके इस्तेमाल करने का तरीका है, और इसके पॉसिबल साइड इफेक्ट्स की भी हम बात करेंगे।

Part used (कौन स भाग औषधि के रूप में प्रयोग होता है )

सबसे पहले बात कर लेते हैं. कोकीलाक्ष का कौन सा भाग दवा के तौर पर प्रयोग किया जाता है.

गाइस। तालमखाना या कोकीलाक्ष एक सदाबहार फूलदार पौधा होता है, जिसकी जड़ तना और पत्ती , तीनो ही भागो को संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के तौर पर प्रयोग किया जाता है. इसके पूरे पौधे को सुखा लिया जाता है, और फिर इसको पीसकर पाउडर की फॉर्म में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Kokilaksha Benefits for Men (मर्दों के लिए कोकीलाक्ष या ताल मखाना के फायदे)

अब बात कर लेते हैं, कोकीलाक्ष के फायदों के बारे में

दोस्तों। आयुर्वेद में कोकीलाक्ष या तालमखाना का प्रयोग एक उत्तम वाजीकर औषधि के रूप में किया जाता है. ये दवा पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन का श्रावण बढाती है. जिसके फलस्वरूप पुरुषों में कामेच्छा बढ़ती है, नपुंसकता, शीघ्रपतन, धात और वीर्य सम्बन्धी परेशानियां दूर होती हैं.

  • Testosteron Booster
  • Improves Sex stamina
  • Helpful in premature ejaculation
  • Improves sperm health and sperm count

आप ये मान सकते हैं, की अगर टेस्टोस्टेरोन का secretion मर्दों मे ठीक से हो रहा है, तो वो sexually फिट हैं। अदर्वाइज़ उनको medication की जरूरत है, ताकि टेस्टोस्टेरॉन का स्रावण बढ़ाया जा सके।

लौ स्पर्म काउंट में कोकीलाक्ष काफी फायदेमंद है. और मेल इनफर्टिलिटी को दूर करने में मदद करता है. शुक्राणु संख्या बढ़ाने में, शुक्राणु स्वास्थ्य में कोकीलाक्ष फायदेमंद है.

कोकीलाक्ष पुरुषों में सैक्स स्टैमिना बढाती है, और शीघ्रपतन की समस्या में भी इसको फायदेमंद माना गया है. यही वजह है, कि विभिन्न पटेन्टेड दवाओं और आयुर्वेदिक शास्त्रीय योगों में इसका प्रयोग, अन्य वाजीकर दवाओं के साथ किया गया है।

Daily Dose of Kokilaksh Talmakhana (ताल मखाना खाने का तरीका)

कोकीलाक्ष की डेली डोज़ क्या होनी चाहिए, और इसको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए इस बारे में जानते हैं.

कोकीलाक्ष पाउडर का आधा छोटा चम्मच या एक चौथाई छोटा चम्मच, दूध या शहद के साथ सुबह शाम लेना चाहिए। कोकीलाक्ष से बेहतर परिणाम लेने के लिए कम से कम दो महीने तक इसका प्रयोग करना चाहिए।

कोकीलाक्ष का प्रयोग करते समय गुड़ तेल खटाई, रेड मीट और तली भुनी चीजों का परहेज़ रखना चाहिए।

नपुंसकता कि परेशानी में अगर कोकीलाक्ष के साथ गोखरू पाउडर, कोंच बीज पाउडर का भी एक एक चौथाई चम्मच लिया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं।

Side Effects of Kokilaksha

कोकीलाक्ष के इस्तेमाल में सावधानिया

गाइस। यूँ तो कोकीलाक्ष का कोई साइड इफ़ेक्ट ऐसा देखने को नहीं मिला है. लेकिन फिर भी ४ से ६ महीन तक ही इसका निरंतर इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही साथ जो महिलायें प्रेगनेन्ट हैं, बच्चे को दूध पीला रही हैं, या जिनको मासिक धर्म हो रहे हैं वो इसका प्रयोग न करें। और वो पुरुष जो किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं, जैसे मधुमेह, दिल के रोग, गुर्दा रोग वो भी इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें।

तो दोस्तों। ये थी मेरी एक संक्षित विडिओ जिसमे मैंने आपको बताया कि कोकीलाक्ष क्या होता है , इसके क्या क्या फायदे हैं, इसके इस्तेमाल करने का क्या तरीका है, और इसके क्या संभव नुकसान हो सकते है।

Latest Posts

Don't Miss