Wednesday, April 23, 2025

Latest Posts

जानिए हींग कैसे आपके लिंग में कठोरता ला सकती है – Hing ke Fayde

हींग। नाम तो निश्चित रूप से अपने सुन ही होगा, और सुन भी क्यों न हो, इसका इस्तेमाल खाने पीने की चीजों से लेकर डिफ्रन्ट digestive हर्बल दवाओं में किया जाता है। हींग को देखकर और इसकी तेज़ गंध को सूंघकर ऐसा लगता है, जैसे ये एक चमीकल है जो नमक की तरह होता है।

hing

क्या है हींग? क्या कोई रसायन या फिर जड़ी बूटी

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि हींग एक natural हर्बल by-product है, जो कुछ पौधों के बहमिगत तनों से सूखे हुए गोंद की शक्ल में प्राप्त किया जाता है। हिन्द को अंग्रेजी में Asafoetida कहा जाता है, जो ferula नामक पौधे की कई नस्लों से प्राप्त किया जाता है।

hing ka paudha

हींग का इस्तेमाल खासतौर से digestive system को ठीक करने वाले विभिन्न आयुर्वेदिक चूर्ण में किया जाता है, और digestion को accelerate करने में हींग अच्छा काम करती भी है।

हींग से तेज़ और तीखी गंध आती है, जो ज्यादातर लोग नापसंद करते हैं, ये गंध इसमे सल्फर की मात्रा अधिक होने के कारण होती है। आप इसको कुछ ऐसे समझ सकते हैं, जैसे लहसुन की गंध हालांकि अच्छी नहीं लगती, लेकिन फिर भी गार्लिक ब्रेड को काफी लोग बड़े शौक से खाते हैं।

क्या हींग का इस्तेमाल लिंग में कठोरता लाने के लिए भी किया जा सकता है?

खैर यहाँ पर हम बात करेंगे कि हींग का इस्तेमाल करके कैसे पुरुष अंग में शिथिलता को दूर किया जा सकता है, और कड़ा पन लाया जा सकता है। क्या वाकई में हींग में ऐसा कुछ है, जो पुरुष अंग अर्थात लिंग में ढीलेपन को दूर करने में सहायक साबित हो सकती है।

हींग एक प्रकार का गोंद है जो भूमिगत तने से निलकता है

हींग एक प्रकार का गोंद है, और गोंद के फायदे मैंने आपको पहले भी बताए थे। हालांकि हींग के अलग प्रकार का गोंद है, जिसमे सल्फर ज़्यादा मात्रा में मिलता है। यही वजह कई प्राचीन काल में इसका प्रयोग wound healing के लिए भी किया जाता था।

हींग लिंग में कैसे तनाव को बढ़ा सकती है

हींग को अगर ठीक प्रकार से लिंग पर लगाया जाए तो इससे लिंग की ऊपरी त्वचा में उपस्थित रक्त नलिकाएं उद्वेलित होती हैं, और उनमे रक्त संचार बढ़ता है। ये वही रक्त नलिकाएं होती हैं, जो पुरुष अंग में उपस्थित erectile टिशू को ब्लड सप्लाइ करती हैं, और उस tissue में ब्लड accumulate होने पर पुरुष अंग, मिलन के समय आकार में लंबा और मोटा हो जाता है।

इसके अलावा हींग male organ की nerves को stimulate करके मिलन की इच्छा को बढ़ाता है, जिसकी वजह से उसमे बेहतर तनाव आता है।

कैसे करें हींग को लिंग पर इस्तेमाल – सावधानी भी जरूरी है यहाँ पर

अब जानते हैं, कि हींग को कैसे पुरुषों के खास अंग पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हींग granules की फॉर्म में आसानी से बाज़ार में मिल जाती है। आपको इसका मरहम तय्यार करना होता है। और जिसके लिए आपको दो चीजों की ज़रूरत होती है

  • आधा चम्मच हींग
  • और इसके साथ आलिव ऑइल या फिर किसी भी safe lubricant जैसे petroleum jelly या फिर कोकनट ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक चम्मच jelly जैसे vaslin या फिर दो चम्मच ऑइल लेकआर आपको पिसी हुई हींग में मिल लेना होता है। हींग को पीसने के लिए आप खरल का प्रयोग कर सकते हैं।

दोनों ingredients को अच्छी तरह मिक्स कर लेना होता है।

अब हींग के इस लेप को आपको सावधानी पूर्वक लिंग पर लगाना होता है। चूंकि पीसने के बाद भी हींग में हल्का सा दरदरा पन रह जाता है, तो ध्यान से इसको अपने अंग पर लगाएं, और घर्षण बिल्कुल पैदा न होने दें।

लगभग 5 मिनट हल्के हाथ से मालिश करने के बाद आपको आधा घंटा लेप को ऐसे ही लगे छोड़ देना होता है। और उसके बाद वॉश कर लेना होता है।

हफ्ते में तीन बार आपको इसी process को रीपीट करना होता है।

सावधान

ध्यान रहे, चूंकि हींग उष्ण प्रवृति की होती है, तो तो अगर आपको इसके आढ़म के इस्तेमाल से ऐलर्जी होती है, जैसे जलन या खुजली तो इसका इस्तेमाल रोक दें। और किसी दूसरे ऑइल का इस्तेमाल करें।

हींग के इस मरहम के इस्तेमाल से आपको एक हफ्ते में ही परिणाम मिलन शुरू हो जाएगा। और पुरुष अंग में उत्तेजना बढ़ेगी, कठोरता बढ़ेगी, और मिलन का भी दिल ज़्यादा करेगा।

हींग का ये मरहम एक घरेलू नुस्खा है, और आप इससे मध्यम मात्रा में ही लाभ उठा सकते हैं।

अगर आपको पुरुष अंग काफी ढीलापन आ गया है, और आप तनाव लाने के लिए हानिकारक अंग्रेज़ी दवाओं का सेवन करते हैं, तो धीरे धीरे ये आपको सम्पूर्ण नपुंसकता की तरफ ले जाता है।

बेहतर है, कि आप उचित खानपान, व्यायाम और बेहतर लाइफ style के साथ साथ हर्बल treatment भी ज़रूर लें।

Latest Posts

Don't Miss