Himalaya Drug Company
Himalaya Drug Company के द्वारा बनायीं “Speman Tablet” कामोत्तेजना बढ़ाने वाली कई प्राकर्तिक जड़ी बूटियों को मिश्रित कर तैयार की गयी एक यौन वर्धक औषधि है जोकि पुरुषों के यौन सम्बंधित दोषों को ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है। इस प्रभावशाली दवा को बनाने में प्राथमिक सामग्री के रूप में गोक्षुरा, कोकिलाक्ष, कपिकच्छु का इस्तेमाल किया गया है किन्तु कुछ अन्य जनन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी तत्वों को भी इसमें शामिल किया गया है जैसे सुवर्णवंग, सलाबमिश्री, वान्या कहु, वृद्धदारु, शैलयम, जीवन्ति इत्यादि। Speman Tablet, Oligospermia (वीर्य में शुक्रणओं की काम सांद्रता) जैसी समस्या को ठीक करती है, Testosterone हॉर्मोन के निर्माण और संतुलन को बनाये रखती है तथा शिश्न ऊतकों को दृढ बनाकर शीघ्र पतन (Erectile Dysfunction) की समस्या का निदान करती है।
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Himalaya Speman)
गोक्षुरा (Gokshura or Tribulus terrestris)- यह एक अच्छे कामोद्दीपक (Aphrodisiac) के रूप में कार्य करता है तथा विभिन्न यौन सम्बन्धी समस्याओं के उपचार में सहायक है। गोक्षुरा पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता (sperm count and mobility) में वृद्धि कर नपुंसकता का इलाज करता है साथ ही वीर्य की दुर्बलताओं (Oligospermia) को दूर करता है तथा “Spermatorrhea” जैसी समस्या को ठीक करता है। इस प्रभशाली हर्ब में Protodioscin नामक कंपाउंड पाया जाता है जोकि DHEA (dehydroepiandrosterone) के रूप में बदलकर “Testosterone” हॉर्मोन के निर्माण को बढ़ाता है तथा कामेच्छा में वृद्धि करता है।
कोकिलाक्ष (Hygrophila auriculata)– नपुंसकता के उपचार में सहायक है तथा जनन अंगों की शिथिलता दूर करता है। यह प्रभावी जड़ी बूटी वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाती है और लिंग स्तम्भन दोष को दूर करती है।
कपिकच्छु (KAPIKACCHU or Mucuna pruriens)- यौन इच्छा व आनंद बढ़ाने वाले हॉर्मोन “Dopamine and Oxytocin” के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, शुक्राणु निर्माण प्रकिर्या को तीव्र करता है तथा लिंग मांसपेशियों को दृढ़ता प्रदान कर असामयिक लिंग स्खलन होने से रोकता है।
Other ingredients
- Salab Misri
- Vanyakahu
- Vridhdaru
- Jivanti
- Shailiyam
लाभ (Benefits of Himalaya Speman)
- वीर्य की दुर्बलता जिसे “Oligospermia” कहते है का उपचार करता है तथा शुक्राणु निर्माण की प्रकिर्या (Spermatogenesis) को तीव्र करती है।
- पुरुष जनन हॉर्मोन “Testosterone” का संतुलन बनाये रखती है तथा पुरुष बांझपन (Impotency) को ठीक करती है।
- आनंद हॉर्मोन (Dopamine and Oxytocin) के संश्लेषण में सहायक है तथा लिंग मांसपेशियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करती है।।
- एक अच्छे कामोत्तेजक के रूप में कार्य यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन में वृद्धि करती है ।
- एंटी ऑक्सीडेंट (Anti-oxidant) की भांति कार्य कर शरीर में हानिकारक मुक्त कणों (Free radicals) के प्रभाव को कम करती है तथा कोशिकीय हानि (Oxidative stress) होने से रोकती है ।
- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मज़बूत बनाती है और सामान्य संक्रमण के प्रभाव को कम करने में सहायक है ।
- प्रोस्टेट ग्लैंड के कार्य व स्वास्थ्य को सुधारती है ।
- शिश्न ऊतकों को दृढ़ता प्रदान कर असमय शीघ्र पतन (Erectile dysfunction) की समस्या का उपचार करती है।
- प्रजनन अंगों की शिथिलता दूर कर उत्तेजना को बढ़ाने में लाभकारी है तथा सहनशीलता में वृद्धि करती है।
खुराक (Administration)
Himalaya Speman को 1-2 टेबलेट के रूप में दिन में दो बार भोजन करने के उपरांत गर्म पानी से लेने की सलाह दी जाती है, व्यक्ति की आयु व स्थिति के अनुसार डॉक्टर इसकी मात्रा कम या ज़्यादा कर सकते हैं। अच्छे परिणामों के लिए 6-8 सप्ताह तक लगातार इसका प्रयोग करना चाहिए तथा रोग का निवारण हो जाने पर इसका सेवन रोका जा सकता है ।
दुष्प्रभाव (Side effects of Himalaya Speman)
हालाँकि Himalaya Speman tablet पूर्ण रूप से प्राकर्तिक जड़ी बूटियों व खनिजों के सम्मिश्रण से बनायीं गयी है जिसका आमतौर पर कोई हानिकारक प्रभाव देखने को नहीं मिलता है, किन्तु कुछ अत्यधिक अनुभूत व्यक्तियों या पहले से किसी अन्य रोग के उपचार में संलग्न व्यक्तियों में कुछ दुष्परिणाम दृष्टिगोचर हो सकते है जैसे –
- अनिद्रा व बेचैनी (Insomnia and anxiety)
- हृदय गति बढ़ना व घबराहट (Increased heart rate)
- सिर दर्द होना (Headache)
- शारीरिक थकान व चक्कर आना (laziness and dizziness)
- शरीर की ऐच्छिक मांसपेशियों का अनियंत्रित व अनैच्छिक रूप से कार्य करना (Involuntary muscle movement)
सावधानियाँ (Precautions)
जिस प्रकार किसी भी दवा का उपयोग करते समय कुछ नियमों व सावधानियों का पालन करने से रोग को शीघ्रता से ठीक किया जासकता है, उसी प्रकार Himalaya Speman Tablet का प्रयोग करते समय भी कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए-
- निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।
- औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग रोक कर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- रोग की अवस्था के अनुसार डॉक्टर के परामर्श के आधार पर ही इसका प्रयोग करना चाहिए।
- स्त्रियों को इस औषधि के सेवन से बचना चाहिए।