Table of Contents
संभोग क्रिया हालांकि ईश्वर द्वारा जीवन को आगे बढ़ाने के लिए रची गई थी, और इसके लिए नर और मादा दोनों में कुछ खास तरह के रसायन डाले गए जो केवाल उसी समय स्रावित होते हैं, जब स्त्री और पुरुष संभोग करते हैं। इन रसायनों को हॉर्मोन कहा जाता है।
हालांकि सैक्स हॉर्मोन अधिक मात्रा में तभी निकलते हैं, जब स्त्री और पुरुष सैक्स के लिए उत्तेजित होते हैं, लेकिन सैक्स के लिए रिझाने और और एक दूसरे की तरफ खींचने के लिए भी ये ही हॉर्मोन उत्तरदायी होते हैं।
प्रकृति द्वारा संभोग क्रिया के रूप में प्राप्त हुआ उपहार का मनुष्य पूरी उम्र आनंद उठाता रहता है, बशर्ते कि उसके कोई हादसा न हो, जैसे वो यौन दुर्बलता का शिकार न हो जाए आदि।
खैर यहाँ मैं आपको बता रही हूँ, कि संभोग के समय स्त्री गुप्तांग अर्थात योनि (चुत) में लिंग (लंड) को कैसे प्रविष्ट कराना चाहिए।
क्यों जानना जरूरी है पहले संभोग से पहले योनि में लिंग डालने का तरीका
योनि की बाहरी बनावट बिलकुल अलग होती है, और अगर कोई पहली बार योनि को देखेगा तो वो यही सोचेगा, कि योनि के बीचों बीच पीनिस को अंदर डाला जाता है।
योनि बाहर से देखने में ऐसी लगती है, संतरे की दो फाँके एक साथ सटा दी गई हों, और पता ही नहीं चलता कि योनि का असली छेद कहाँ पर है।
योनि में कितने छेद होते हैं। योनि का असली छेद कोन सा होता है। chut me kitne ched hote hain
आपको जानकर हैरानी होगी, कि योनि में कई छेद होते हैं। योनि के ठीक ऊपर एक दाने के समान रचना होती है, जिसको महिलाओं का लिंग भी कहते हैं। ये छोटा सा अंग उत्तेजना के समय लिंग की तरह आकार में थोड़ा सा बढ़ जाता है, और सख्त भी हो जाता है। हालांकि इसका आकार इतना छोटा होता है, कि ये योनि के होंटो के बीच में छिपा रहता है और जब महिला अपनी टांगों को दबाकर खड़ी या लेती हुई होती है, तो ये दाना दिखाई भी नहीं देता। लेकिन जैसे ही महिला अपनी टाँगे फैलाती है, तो ये दाना देखा जा सकता है।
आपको बता देना चाहती हूँ, कि इस दाने में कोई छिद्र नहीं होता है, और ये एक ठोस रचना होती है। हालांकि इसको मसलने और सहलाने में बड़ा आनंद आता है।
योनि के ठीक बीच में कभी न डाले लिंग को
जिसने कभी ऐडल्ट फिल्म न देखि हो, और जो पहली बार संभोग कर रहा हो, वो चुत के बीच में ही अपने लिंग को डालने की कोशिश करेगा। लेकिन योनि के बीच में संभोग के लिए सुराख नहीं होता है। और वहाँ एक छोटा सा सुराख होता है, जो पेशाब करने के लिय हॉट है। इस छेद से लड़किया पेशाब करती हैं।
तो फिर लिंग को योनि के किस भाग में डालना चाहिए।
योनि में लिंग डालने का सबसे सटीक और सुरक्षित तरीका मैं आपको बताती हूँ। जब आपका लिंग पूरी रह तन जाए, और वो पूरा लंबा मोटा हो। और आप उसको योनि की सेर कराने के लिए तय्यार हों, तो अपने लिंग को हाथ से पकड़कर उसकी टोपी को लिंग पर मसलना शुरू करें। और उसको अंदर घुसाने की कोशिश न करें।
लिंग को योनि के ऊपर फिसलाते हुए ऊपर से नीचे की तरफ ले जाएं, जब योनि पूरी गीली हो जाए, तो आप लिंग को योनि के सबसे नीचे वाले भाग में ले जाएं। आपको महसूस होगा, कि योनि के सबसे नीचे वाले भाग में कुछ गहराई है, बस समझ जाइए कि यही योनि का असली छेद है, जो आपको आनंद के समंदर में डूनओ सकता है।
धीरे धीरे योनि पर दबाव डालें और लिंग को इस छेद में धँसाते चले जाएं।
ये छेद ठीक गुदा द्वार के पास होता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन गुदा और योनि के असली छेद में बस एक इंच का ही फासला होता है।