महिलाओं का प्राइवेट पार्ट, अर्थात योनि कितने प्रकार की होती है. बाहर से देखने में, कैसी कैसी अलग-अलग उसकी आकृतियां, अलग-अलग महिलाओं में होती है, इस बारे में हम बात करेंगे। योनि की केवल morphology ही अलग-अलग महिलाओं में भिन्न होती है। लेकिन एनाटॉमिकली यह सभी में समान होती है। मतलब इस की अंदरूनी संरचना, सभी महिलाओं में एक जैसी होती है। तो यहां पर हमारा जो बात करने मुख्य बिन्दु है, वह है, कि योनि की आकृति, बाहर से दिखने में अलग-अलग कैसी कैसी होती है।
Table of Contents
कैसे पता लगा योनि की विभिन्न शेपों के बारे में
वजाइना की शेप को लेकर विश्व भर में अलग-अलग सर्वे किए गए, और अलग-अलग महिलाओं से पूछा गया, खासतौर से उन महिलाओं से पूछा गया, जो वजाइना वैक्सिंग का व्यवसाय करती हैं या वो व्यवसाय करती हैं, जिसमे वो योनि के ऊपर उपस्थित बालों को वैक्स या किसी दूसरे माध्यम से लंबे समय के लिए साफ कर देती हैं। जाहिर सी बात है, कि ऐसी महिलायें दिन भर में कई तरह की महिलाओं को अपने सामने बिना वस्त्रों के देखती हैं, और उनका महीने भर का अनुभव ही योनि की भिन्न आकृतियों के बारे में बड़ा आंकड़ा दे सकता है।
वजाइना हेर रिमूवल का व्यवसाय करने वाली महिलाओं ने बताया अपना अनुभव
जब ब्राजील की एक वैक्सिंग करने वाली महिला से इस बारे में पूछा गया, तो उसने बताया, कि जिस तरह से लोगों के चेहरे अलग-अलग होते हैं, उसी तरह योनि भी सभी महिलाओं की बिल्कुल एक जैसी नहीं होती है, और हर महिला की योनि में कुछ ना कुछ भी भिन्नता ज़रूर होती है। लेकिन विभिन्न शोधों के आधार पर कुछ कॉमन शेप योनि के बारे में बताई जा सकती हैं, और उन्हीं कॉमन shapes के बारे में यहां पर हम बात करेंगे।
टाइप 1
वजाइना का यह टाइप सबसे सुंदर माना जाता है, और अधिकतर कुंवारी लड़कियों में, जिन्होंने कभी संभोग ना किया हो, उनकी वजाइना की शेप इसी तरह की होती है, जो संभोग की अधिकता के कारण बदल भी सकती है।
योनि की इस शेप में, योनि के दोनों बाहरी लिप्स जो होते हैं, वह पूरी तरह से जुड़े हुए होते हैं, और यह योनि आकृति में काफी छोटी होती है।
शिशु को सामान्य रूप से जन्म देने के बाद, योनि की आकृति थोड़ी विकृत अगर हो सकती है, और योनि के अंदरूनी होंट बाहर लटक सकते हैं। यही वजह है, कि कई महिलाएं लेबियाप्लास्टी कराकर योनि को फिर से परफेक्ट शेप में लाने की कोशिश करती हैं।
टाइप 2
योनि का दूसरा प्रकार होता है, जिसमें योनि के दोनों लिप्स हालांकि आपस में जुड़े हुए होते हैं, लेकिन बीच में उनके थोड़ा सा ढीलापन होता है, और ऐसा लगता है, जैसे अंदर से कुछ दिखाई दे रहा है।
टाइप 3
योनि का तीसरा प्रकार जो होता है, वह होता है, जिसमें योनि के दोनों बाहरी लिप्स हालांकि आपस में पूरी तरह जुड़े हुए होते हैं, लेकिन उन में मांस ज्यादा होने की वजह से वह थोड़े से लटके हुए होते हैं।
टाइप 4
योनि की जो चौथी type होती है, उसमें जो योनि के अंदरूनी हॉट होते हैं, वह थोड़े से बाहर की तरफ निकल आते हैं। मतलब लेबिया माइनोरा, प्रॉमिनेंटली योनि की शेप में दिखाई देते हैं। कुछ महिलाएं, अपनी इस योनि की शेप से थोड़ा डर जाती हैं, लेकिन मैं उनको बताना चाहती हूं, कि यह पूरी तरह से सामान्य है, और इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। लेबिया माइनोरा, अर्थात योनि के अंदरूनी होंट naturally बाहर निकले हो सकते हैं।
टाइप 5
योनि का पाँचवा टाइप में हालांकि योनि पूरी तरह से बंद होती है, मतलब उसके जो बाहरी होंट होते हैं, वो पूरी तरह से बंद होती है। लेकिन यह योनि muscular होती है। इसके बाहरी होंट फूले हुए दिखाई देते हैं, और इसकी लंबाई भी ज्यादा होती है।
टाइप 6
योनि का जो छटवा टाइप होता है, उसमें योनि के जो बाहरी होठ होते हैं, वह बहुत पतले होते हैं, और वह इतने पतले होते हैं, कि पूरी तरह बंद होने के बाद भी ये क्लिटोरिस को ढक नहीं पाते हैं, और क्लैटोरिस भी योनि से दिखाई देता है, और जबकि लड़की दोनों टांगें मिलाकर खड़ी हो, तब भी उनका क्लिटरोरिस दिखता है।
इस तरह की योनि अधिकतर पतली लड़कियों में पाई जाती है।
टाइप 7
योनि का जो सातवा टाइप होता है, उसमें योनि का एक बाहरी होंट, दूसरे बाहरी होंट से थोड़ा सा बड़ा होता है। यह ठीक ऐसे ही होता है, जैसे कुछ महिलाओं में, एक स्तन दूसरे स्तन से बड़ा होता है। लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। यह पूरी तरह सामान्य है।
टाइप 8
योनि का आठवां टाइप जो होता है, उसमे योनि के बाहरी होंट , हालांकि लगभग बंद होते हैं, लेकिन क्लिटोरिस अर्थात योनि के ऊपर जो दाना होता है, वह साइज में इतना बड़ा होता है, कि वह लेबिया मेजोरा से दिखाई देता है।
अगर रंग की बात की जाए, तो योनि सामान्य तौर पर गहरे भूरे रंग की होती है। हालांकि जो white महिलायें होती हैं उनमें सामान्य रूप से योनि का रंग, लगभग स्किन कलर के जैसा ही होता है, या फिर लाइट ब्राउन होता है?
तो guys , आज की वीडियो में आपने जाना, की योनि कितने प्रकार की होती है, और अलग-अलग महिलाओं में, कैसी-कैसी योनियाँ आपको देखने को मिल सकती हैं।