Patanjali Younamrit Vati जैसे की नाम से ही पता चलता है (यौवन के लिए अमृत), कि यह Tablet के रूप में उपलब्ध एक बेहतरीन कामवर्धक औषधि है, जिसे आयुर्वेदिक दवाओं और अन्य स्वास्थ्यवर्धक पदार्थों के निर्माण में तेज़ी से प्रगति करने वाले विश्वसनीय ब्रांड “Patanjali” के द्वारा बनाया गया है। यह हर्बल औषधि प्रजनन संस्थान को मज़बूत करने वाली कई गुणकारी जुडी बूटियों के मिश्रण से बनाई गयी है जैसे अश्वगंधा (Withania Somnifera), कौंच बीज (Mucuna pruriens), शतावरी (Asparagus racemosus), सफ़ेद मूसली (Chlorophytum arundinaceum) इत्यादि। यह दवा मुख्य रूप से पुरुषों के लिए बनाई गयी है तथा इस दवा में प्रयोग की गई सभी हर्ब्स विभिन्न यौन समस्याओं (Sex problems) का इलाज करके कामेच्छा में वृद्धि करती है और प्रजनन अंगों की कमज़ोरी दूर करके पौरुष शक्ति को बढ़ाती है। Patanjali Younamrit Vati पुरुषों में लिंग (Penis) को दृढ़ता प्रदान करती है जिससे शीघ्र पतन (Premature ejaculation) और स्तम्भन दोष (Erectile dysfunction) दूर होता है साथ ही यह दवा पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के निर्माण को उत्तेजित करती है, शुक्राणुओं के निर्माण की प्रकिर्या को तेज़ करती है तथा नपुंसकता का इलाज करती है। यह हर्बल दवा सेक्स समस्याओं को ठीक करने के साथ ही सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बढ़ाने में भी लाभदायक है जैसे यह शरीर में ऊर्जा और सहनशीलता बढ़ाती है, तनाव व इच्छा को कम करके मानसिक सुख का अनुभव देती है जिससे व्यक्ति अपने कार्यों को पहले से ज़्यादा एकाग्रता और ख़ुशी के साथ कर सकता है। यह दवा शरीर में संतुलन (Homeostasis) बनाये रखने में मदद करती है, जोड़ों में दर्द व सूजन को कम करती है तथा शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ाने में भी मदद करती है।
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Patanjali Younamrit)
- अश्वगंधा (Withania somnifera)
- कौंच बीज (Mucuna pruriens)
- शतावरी (Asparagus racemosus)
- सफेद मूसली (Safed Musli or Chlorophytum arundinaceum)
- जावित्री (Myristica fragrans)
- स्वर्ण भस्म (Swarn Bhasma or Gold Ash)
- प्रवल पिष्टी (Coral)
- वांग भस्म (Thermprocessed stanum)
- शिलाजीत (Shilajit)
- पानरस ( Piper betle)
- जायफल (Myristica fragrans)
- कुचला (Strychnos nuxvomica)
- अकरकरा (Anacyclus pyrethrum)
- जुंडबेडस्टर (Castorium)
लाभ (Benefits of Patanjali younamrit Vati)
- यह दवा एक अच्छे कामोद्दीपक (Aprodisiac) के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढ़ाने में तथा यौन इच्छा (libido) सहायक है।
- शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को तेज़ करती है तथा शुक्राणुओं की संख्या (Sperm count) बढ़ाती है।
- एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर में मुक्त कणों (Free radicals) के प्रभाव को कम करती है तथा Free radicals के कारण होने वाली कोशिकीय हानि (Cellular damage) होने से रोकती है।
- शुक्राणुओं की गुणवत्ता (Sperm motility) में भी वृद्धि करती है।
- शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति (Immune system) को दृढ़ बनाती है तथा सामान्य संक्रमण के प्रभाव को कम करती है।
- तनाव व चिंता (Stress and anxiety) को कम करके मानसिक स्वास्थ्य सुधारने में सहायक है।
- मस्तिष्क की कोशिकाओं (Brain cells) को मज़बूती प्रदान करके स्मृति और एकाग्रता (Memory and concentration) बढ़ाती है और भूलने (forgetfulness) की समस्या को कम करने में मदद करती है।
- प्रजनन अंगों की कमज़ोरी दूर करके काम प्रदर्शन सुधारती है।
- शिश्न मांसपेशियों (Penile muscles) को दृढ़ता प्रदान करके शीघ्र पतन (Premature ejaculation) व स्तम्भन दोष (Erectile dysfunction) को ठीक करने में लाभदायक है।
- पुरुष सेक्स हॉर्मोन Testosterone का संतुलन बनाये रखने में सहायता करती है तथा पुरुष बांझपन (Impotency) को ठीक करती है।
- श्वसन संसथान से जुड़े रोगों जैसे खांसी व दमा (Cough and asthma) के इलाज में सहायक है।
- रक्तचाप (Blood pressure) को संतुलन में रखने में मदद करती है।
खुराक (Administration of Patanjali Younamrit)
सामान्य रूप से पतंजलि यौनामृत टेबलेट को 2 टेबलेट रोज़ाना एक सुबह और एक शाम के अनुसार खाना खाने के बाद गर्म पानी या गर्म दूध के साथ ली जा सकती है जिसमें कि दूध के साथ लेना स्वास्थ्य के लिए ज़्यादा बेहतर माना जाता है। रोगी की आयु, अवस्था तथा अन्य शारीरिक स्थितियों को दखते हुए डॉक्टर दवाई की मात्रा को घटा या बढ़ा सकते हैँ।
दुष्प्रभाव (Side effects of Patanjali Younamrit)
Patanjali Younamrit पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और खनिजों के इस्तेमाल से बनाई गयी जिसका सामान्य तौर पर अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अगर दवा का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक किया जाये या व्यक्ति hypersensitive हो या फिर किसी अन्य रोग के इलाज के लिए दवाओं के सेवन कर रहे हों तो कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव सामने आसकते है जैसे-
- शारीरक बेचैनी (anxiety)
- पेट में दर्द (Stomach ache)
- उल्टी (Vomiting)
- त्वचा पर छाले इत्यादि (Blisters on skin etc.)
सावधानियाँ (Precautions)
Patanjali Younamrit का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-
- स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
- औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।
- यदि आप एलोपैथिक औषधियों का सेवन कर रहे हों तो डॉक्टर से परामर्श लेकर दोनों दवाओं के सेवन में कम से कम आधे घण्टे का अंतराल रखना चाहिए क्योंकि कुछ जड़ी बूटियां Allopathic medicines के साथ Interact करके हानिकारक प्रभाव उत्पन्न कर सकती हैं।