Saturday, February 15, 2025

Latest Posts

Patanjali Youvan Gold Capsule Health Benefits, Dosage, Side effects in Hindi

 

Patanjali Youvan Gold Capsule आयुर्वेद के क्षेत्र में तेज़ी से उभरते हुए जाने माने brand “Patanjali” के द्वारा बनाया गया है। आजकल के आधुनिक दौर में पुरुषों में यौन सम्बन्धी समस्याओं का होना बहुत आम हो गया है लेकिन Patanjali Youvan Gold Capsule पुरुषों की विभिन्न प्रकार की Sex Problems को दूर करने की एक अचूक औषधि है जिसे बनाने में कई शक्तिशाली प्राकर्तिक जड़ी बूटियों (natural herbs) जैसे स्वर्ण भस्म,बालामोती, पिष्टी, रजत भस्म, मकरध्वज ,अभ्रक भस्म ,लोह भस्म, सफ़ेद मुस्ली, आकारका, शिलाजीत, अश्वगंधा ,कौंच बीज, सर्पगंधा, जायफल ,लौंग, जावित्री,,वांग भस्म ,त्रिवंग भस्म इत्यादि का प्रयोग किया गया है। यह हर्बल दवा पुरुषों में शीघ्र पतन (premature ejaculation) का इलाज करती है स्तम्भन दोष (erectile dysfunction) दूर करती है तथा स्वपन दोष (nocturnal emission) को भी दूर करती है। यह दवा पुरुषों की शक्ति को बढ़ाती है टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन का स्तर maintain करती है और शुक्राणु की संख्या बढ़ाकर पुरुषों में नपुंसकता को दूर करके संतान प्राप्ति में मदद करती है। इतना ही नहीं यह पित्त दोषों को दूर करती है, Immunity बढ़ाती है तथा मस्तिष्क की शक्ति को भी बढ़ाती है।

प्रयुक्त सामग्री Ingredients of Patanjali Youvan Gold

  • स्वर्ण भस्म (Swarna Bhasm)
  • हीरक भस्म (Heerak Bhasm)
  • मोती पिष्टी (Moti Pishti)
  • रजत भस्म (Rajat Bhasm)
  • मकरध्वज (Makardhwaj)
  • प्रवाल पिष्टी (Praval Pishti)
  • केसर (Kesar)
  • अभ्रक भस्म (Abhrak Bhasm)
  • लाह भस्म (Lauh Bhasm)
  • कहारवा पिष्टी (Kaharwa Pishti)
  • सफ़ेद मुसली (Safed Musli)
  • ताल मकाना (Tal Makana)
  • सलाबिश्री (Salabmishri)
  • अकरकरा (Akarkara)
  • सलाम पांजा (Salam Panja)
  • बाला (Bala)
  • शिलाजीत (Shilajeet)
  • अश्वगंधा (Ashwagandha or Withania Somnifera)
  • कौंच बीज (Kaunch Beej)
  • सर्पगंधा (Sarpagandha)
  • रूमी मस्तगी (Rumi Mastagi)
  • विधारा (Vidhara)
  • लगु इला (Laghu Ela)
  • द्रोणजाखमरी (Dronajakhmari)
  • बेहमैन सफ़ेद (Behman Safed)
  • जयफल(Jaiphal or Myristica fragrans)
  • मलकंगनी (Malkangni)
  • लौंग (Laung)
  • जावित्री (Javitri or Myristica fragrans)
  • अजवाईन खुरसानी (Ajwain Khurasani)
  • वांग भस्म (Vang Bhasm)
  • त्रिवंग भस्म (Trivang Bhasm)
  • भीमसेनी कपूर (Bheemseni Kapur)
  • कुपिलु शुध (Kupilu Shudh)
  • कनक बीज (Kanak Beej)
  • पान रास (Pan Ras)
  • एलो वेरा (Aloevera)
  • खसखस (Khaskhas or poppy सीड्स)
  • विजयात्रा

लाभ (Benefits of Patanjali Youvan Gold Capsule)

  • Patanjali Youvan Gold एक अच्छे कामोद्दीपक के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढाती है तथा यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन (sex drive) सुधारती है।
  • यह औषधि लिंग की शिथिलता को दूर करके लिंग में तनाव व दृढ़ता बढ़ाती है तथा लिंग का आकार भी बढ़ाती है।
  • यह हड्डियों को मज़बूती प्रदान करती है और पाचन संस्थान को भी मज़बूत बनाये रखती है।
  • यह दवा वीर्ये की दुर्बलताओं (semen disabilities) को दूर करता है तथा वीर्ये को गाढ़ा बनाने में मदद करती है।
  • यह औषधि शरीर की रोग रोग प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को मज़बूती प्रदान करती है और सामान्य संक्रमणों के प्रभाव को कम करने में सहायक है ।
  • यह पुरुषों में शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या बढ़ाता है साथ ही शुक्राणुओं की कमी जैसी गंभीर समस्या को दूर करती है।
  • Patanjali Youvan Gold Capsule शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता (Sperm count and motility) बढ़ाती है।
  • इस औषधि में पाए जाने वाले शिलाजीत में एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट Fulvic Acid पाया जाता है इसी कारण यह शरीर में मुक्त कणों (free radicals) से सुरक्षा प्रदान करती है तथा कोशिकीय हानि (cellular damage) होने से रोकती है ।
  • यह जनन संस्थान के अंगों की कमज़ोरी दूर करती है तथा जनन अंगों में रक्त का संचार (Blood Circulation) तेज़ करती है।
  • यह दवा शिश्न मांसपेशियों को दृढ़ता प्रदान करने का कार्य करती है जिससे शीघ्र पतन (Erectile dysfunction) की समस्या दूर होती है।
  • यह लिंग रक्त नलिकाओं में वाहिकाप्रसरण (Vasodilation) बढ़ाती है जिससे असमय लिंग स्खलन (premature ejaculation) का दोष दूर होता है ।
  • यह नसों की कमज़ोरी दूर करके शारीरिक सहनशीलता बढ़ाती है।
  • यह दवा शारीरिक शक्ति बढ़ाती है तथा कामेच्छा व काम प्रदर्शन की अवधि में वृद्धि करती है ।
  • यह पुरुष सेक्स हॉर्मोन “Testosterone” का निर्माण व संतुलन बनाये रखने में मदद करती है तथा पुरुषों में नपुंसकता का उपचार करती है।
  • एक अच्छे Nervine Tonic के रूप में कार्य कर मानसिक तनाव व चिंता को कम करती है तथा मानसिक सुख की अनुभूति प्रदान करने में असरदायक है।

खुराक (Administration)

पतंजलि गोल्ड कैप्सूल को 1-2 कैप्सूल दिन में दो बार (एक सुबह नाश्ते के बाद और रात को सोने से पहले) हल्के गरम दूध से लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन व्यक्ति की आयु रोग की स्थिति और अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर इसकी खुराक को कम या ज़्यादा कर सकते हैं।

दुष्प्रभाव (Side effects of Patanjali Youvan Gold Capsules)

हालाँकि Patanjali Youvan Gold पूर्ण रूप से प्राकर्तिक हर्ब्स व अन्य तत्वों (natural herbs) के इस्तेमाल से बनाई गयी है, जिसका सामान्य तौर पर कोई हानिकारक प्रभाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन कुछ व्यक्तियों में जिनको hypersensitivity की परेशानी हो या पहले से किसी अन्य रोग के उपचार के लिए दवाओं का सेवन कर रहे हों तो उनमे कुछ दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं जैसे-

  • स्वभाव में बदलाव या चिड़चिड़ापन (Mood swings)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • पेट दर्द (Abdominal Pain)
  • सर दर्द (Head ache)
  • उल्टी व जी मिचलाना इत्यादि (Vomiting and nausea etc.)

सावधानियाँ (Precautions)

Patanjali Youvan Gold Capsule का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-

  • स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
  • औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • उच्च रक्तचाप (High blood pressure), गुर्दों (kidneys), यकृत (liver) और डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दीजाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।

 

Latest Posts

Don't Miss