Saturday, February 15, 2025

Latest Posts

Goli Wajid Ali Shah ke Fayde, Dosage, Side Effects in Hindi

Tablet Wajid Ali Shah शीघ्रपतन के लिए एक लाभकारी यूनानी औषधि मानी जाती है। 

Tablet Wajid Ali Shah एक कामोत्तेजना बढ़ाने वाली बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है जिसे यौन समस्याओं (Sexual debilities) का इलाज करने वाली और यौन स्वास्थ्य सुधारने वाली कई लाभदायक जड़ी बूटियों के समावेश से तैयार किया गया है। यह औषधि पुरुषों में जनन अंगों की कमज़ोरी दूर करती है, रक्त का प्रवाह (Blood circulation) तेज़ करती है तथा काम इच्छा व काम प्रदर्शन (libido and performance) दोनों को बढ़ाती है। यह हर्बल दवा शिश्न की मांसपेशियों (Penile Muscles) को मज़बूती प्रदान करके शीघ्र पतन (Premature ejaculation) तथा स्तम्भन दोष (Erectile dysfunction) की समस्या को ठीक करती है। पुरुषों के मुख्य सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन के बनने को उत्तेजित करती है, पुरुष बांझपन (Male infertility) को ठीक करती है साथ ही वीर्य (Semen) की विभिन्न दुर्बलताओं का इलाज करने में भी यह दवा असरदार है। यह दवा यौन स्वास्थ्य बढ़ाने के साथ साथ हृदय व मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाती है तथा जोड़ों के दर्द व सूजन (pain and inflammation) इत्यादि को दूर करने में भी लाभकारी है।

प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Tablet Wajid Ali Shah)

Goli wajid Ali Shah me istemal jadi butiya

  • अम्बर (fossil resin)
  • केसर (Crocus Sativus or saffron crocus)
  • जायफल (Myristica Fragans)
  • जावित्री (Myristica Fragans)
  • अजवाइन खुरसानी (Hyoscyamus Niger)
  • सफ़ेद मूसली (Chlorophytum borivilianum)
  • शिलाजीत (Mumijo)
  • तुख़्म ए कहु (Lettuce Seeds)
  • तुख़्म ए ख़शख़श (Papaver somniferum)
  • वर्क़ तिला (Gold Foils)
  • मग़ज़ ए कौंच (Mucuna pruriens)
  • शतावर (Asparagus Racemosus)
  • करनफल (Myrtus caryophyllus Spreng or laung)
  • मग़ज़ ए पिस्ता (Pistachio)
  • मग़ज़ ए अख़रोट (Walnuts)
  • मग़ज़ ए चिलगोज़ा (Pine nuts or Pinus gerardiana)
  • मग़ज़ ए कददू (Pumpkin seeds)
  • मग़ज़ ए फुन्दूक़ (Corylus avellana)
  • मग़ज़ ए बादाम (Almonds)
  • सत भांगरा
  • अफ्यूम

लाभ (Benefits of Tablet Wajid Ali Shah)

Goli Wajid Ali ke fayde Hindi me

  • गोली वाजिद अली शाह मुख्यतः संभोग शक्ति बढ़ाने में प्रयोग होती है। इस दवा में इस्तेमाल द्रव्य मस्तिष्क और स्नायु तंत्र को शक्ति देते हैं। और सैक्स स्टेमिना बढ़ाने में मदद करते हैं। इसी लिए ये औषधि शीघ्रपतन में काफी उपयोगी मानी जाती है।
  • यह दवा एक अच्छे कामोद्दीपक (Aphrodisiac) के रूप में कार्य करके जनन अंगों में उत्तेजना बढ़ाने में सहायक है।
  • यह औषधि शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को तेज़ करती है तथा Semen में शुक्राणुओं की संख्या (Sperm count) बढ़ाती है।
  • यह औषधि शुक्राणुओं की गुणवत्ता (Sperm motility) में भी वृद्धि करती है।
  • वीर्य की दुर्बलताओं को दूर करके उसे गाढ़ा (Thick) बनाती है।
  • यह दवा यौन इच्छा (Libido) बढ़ाने में सहायक है।
  • शिश्न मांसपेशियों को दृढ़ता प्रदान करती है तथा शीघ्र पतन (Premature ejaculation) व स्तम्भन दोष (Erectile dysfunction) को रोकने में लाभदायक है।
  • प्रजनन अंगों की कमज़ोरी दूर करके काम प्रदर्शन (Sexual performance) सुधारती है।
  • पुरुष सेक्स हॉर्मोन Testosterone की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को तेज़ करके टेस्टोस्टेरोन का संतुलन बनाये रखने में सहायता करती है तथा पुरूषों में नपुंसकता (Infertility)का इलाज करती है।
  • स्वपन दोष (Night fall) को ठीक करने में मदद करती है।
  • एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर में मुक्त कणों (Free radicals) के प्रभाव को कम करती है तथा Free radicals के कारण होने वाली कोशिकीय हानि (Cellular damage) होने से रोकती है।
  • शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति (Immune system) को दृढ़ बनाती है तथा सामान्य संक्रमण के प्रभाव को कम करती है।
  • इस औषधि में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाली कई जड़ी बूटियां पायी जाती हैं जिनकी वजह से यह दिमाग को शांत करती है तनाव व चिंता (Anxiety) को दूर करती है तथा सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारती है।

खुराक (Administration) – How to use

Goli Wajid Ali Shah kaise khani chahiye – Goli wajid ali tablet ko lene ka tarika

Wajid Ali Shah की 1 Tablet रात को खाना खाने के दो घंटे बाद और सम्भोग (Sexual Intercourse) के लगभग एक घंटा पहले लेने की सलाह दी जाती है। इसे गरम दूध या गरम पानी से लिया जा सकता है लेकिन गरम दूध से लेना स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक माना जाता है तथा व्यक्ति की आयु व रोग की स्थिति के अनुसार डॉक्टर की मात्रा को घटा या बढ़ा सकते हैं।

दुष्प्रभाव (Side effects of Tablet Wajid Ali Shah)

Goli Wajid ali Shah ke nuksan 

Tablet Wajid Ali Shah पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और खनिजों के इस्तेमाल से बनाई गयी जिसका सामान्य तौर पर अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अगर दवा का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक किया जाये या व्यक्ति hypersensitive हो या फिर किसी अन्य रोग के इलाज के लिए दवाओं के सेवन कर रहे हों तो कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव सामने आसकते है जैसे-

  • शारीरक बेचैनी (anxiety)
  • पेट में दर्द (Stomach ache)
  • उल्टी (Vomiting)
  • जी मिचलाना (Nausea)

सावधानियाँ (Precautions)

Goli Wajid Ali Shah ke istemal me kya savdhani baratni chahiye

गोली वाजिद अली शाह में अफ्यूम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि ये एक मेडिकली अप्रूव्ड दवा है, लेकिन फिर भी चूंकि ये मादक द्रव्य है, तो जो लोग ह्रदय रोगी हैं, उनको इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर कि सलाह के नहीं करना चाहिए। 

Tablet Wajid Ali का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-

• स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

•औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

•यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।

•यदि आप एलोपैथिक औषधियों का सेवन कर रहे हों तो डॉक्टर से परामर्श लेकर दोनों दवाओं के सेवन में कम से कम आधे घण्टे का अंतराल रखना चाहिए क्योंकि कुछ जड़ी बूटियां Allopathic medicines के साथ Interact करके हानिकारक प्रभाव उत्पन्न कर सकती हैं।

 

Latest Posts

Don't Miss