Saturday, March 15, 2025

Latest Posts

Difference between Tentex Royal and Tentex Forte in Hindi

Tentex Royal और Tentex Forte दोनों ही आयुर्वेदिक प्रोडक्टस एक ही दवाई कंपनी हिमालया drug company ने बनाया है। ये कंपनी दूसरी हर्बल उत्पाद बनाने वाली दूसरी कंपनियों से कई तरह से अलग है। ये कंपनी एक तो international level पर अपनी पहचान बना चुकी है, और साथ ही साथ ये कंपनी रिसर्च oriented प्रोडक्टस बनाती है। ये कंपनी आयुर्वेद, यूनानी और दूसरी alternative medicine पर रिसर्च करती है, और उसके आधार पर जो दवाएं असरदार होती हैं, उनका इस्तेमाल करके दवाएं बनाती है।

लोग अक्सर इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ रहते हैं, कि क्या वो दोनों दवाएं साथ ले सकते हैं, और इनके main indications क्या क्या हैं।
असल में हिमालया कंपनी ने ४ काफी मिलते जुलते उत्पाद मर्दों में sexual weakness दूर करने के लिए बनाए हैं।

और उनके नाम हैं, Tentex Royal, Tentex Forte speman और confido ।
लोग इनको लेकर अक्सर उलझ जाते हैं, क्योंकि इनके ingredients यानि इनमे जो हर्ब्स और दूसरे तत्व डाले गए हैं। काफी मिलते जुलते हैं।

टेंटेक्स फोर्ट सैक्स के लिए हिमालया की सबसे शक्तिशाली दवा है


तो guys सबसे पहले बात करते हैं, कि Tentex Forte का क्या रोगधिकार है, यानि खासतौर से ये किस परेशानी में सबसे अच्छा कामकरती है।

Tentex Forte जैसे कि जैसे कि इसके नाम के लास्ट में ही फोर्ट आ रहा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ये हिमालया की सैक्स को लेकर ये एक fortified दवा है। मतलब इस दवा को हिमालया ने अपनी सभी दूसरी दवाओं में सबसे powerful रखा है, और इसमे सेक्स पावर बढ़ाने वाली सभी हर्ब्स और minerals का इस्तेमाल किया है।

Tentex Forte का इस्तेमाल खासतौर से कामेच्छा बढ़ाने, लिंग में तनाव बढ़ाने और सैक्स stamina बढ़ाने में किया जा सकता है।

टेंटेक्स रॉयल एक सुरक्षित दवा है, जो हर्बल है और निरंतर इस्तेमाल की जा सकती है

दूसरी तरफ Tentex Royal एक pure हर्बल दवा है, जिसमे सिर्फ जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, और किसी mineral या मेटल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। Tentex Royal के भी वही फायदे हैं, जो Tentex Forte के हैं। फर्क सिर्फ इतना है, कि Tentex फोर्ट के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, जबकि Tentex Royal एक लगभग साइड इफेक्ट फ्री मेडिसिन है, जिसको रेगुलर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tentex Fort एक ज़्यादा powerful दवा है, जिन लोगों को ज़्यादा sexual वीक्निस है, उनको टेंटेक्स्ट फोर्ट का प्रयोग करना चाहिए।

जबकि Tentex Royal कम परेशानी होने या जनरल फिट्नस के लिए भी लिया जा सकता है।

दोनों दवाओं के घटक द्रव्यों में क्या फर्क है


दोस्तों दोनों दवाओं के ingredients क्या हैं, ये मैं आपको स्क्रीन पर दिखा रही हूँ।
अब बात करते हैं। इनके इस्तेमाल करने का क्या तरीका है। और क्या इन दोनों को एक साथ भी लिया जा सकता है?

दोनों दवाओं की खुराक और इस्तेमाल का तरीका

Tentex Forte की दो दो tablets आपको दिन में दो बार दूध के साथ या खाना खाने के बाद लेनी होती हैं।

जबकि Tentex Royal के दो capsule आपको दिन में एक ही बार दूध के साथ लेने होते हैं। behtar hai, कि रात में खाना खाने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल करें।

Tentex Forte और Tentex Royal को एक साथ नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इनमे डाले गए कई सारे तत्व एक ही हैं, और दोनों को साथ लेने से दवा की मात्रा दोगुनी हो सकती है। तो मेरी सलाह ये है, कि आपको दोनों दवाएं एक साथ नहीं लेनी चाहिय।

Latest Posts

Don't Miss