Table of Contents
Dabur Shilajit Gold Capsule khastaur se Ling me tanav badhane, ling ka dhilapan dur karne, thakan mitane ke liye, sfurti aur purushon me josh jagane me kiya jata hai. Sath hi sath ye andruni kamzori bhi dur karta hai
Dabur Shilajit Gold Capsule एक अच्छी यौन वर्धक औषधि है जिसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय आयुर्वेदिक ब्रांड “Dabur” ने तैयार किया है। इस प्रभावशाली दवा को बनाने में कई प्राकर्तिक हर्ब्स (Natural herbs) और खनिज तत्वों (Minerals) को शामिल किया गया है। इसके निर्माण में शिलाजीत का इस्तेमाल प्रमुख और प्राथमिक रूप से किया गया है जोकि हिमालय, तिब्बत इत्यादि जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में पायी जाने वाली एक दुर्लभ जड़ी बूटी है, जिसमें यौन स्वास्थय को सुधारने वाले कई महत्वपूर्ण तत्व विद्यमान रहते है जोकि Shilajit Gold Capsule को भी एक अच्छी वीर्यवर्धक औषधि बनाने में कारगर है। शिलाजीत के साथ-साथ इस दवा में अश्वगंधा, कौंच बीज, सफ़ेद मूसली, केसर, अकरकरा, यशद भस्म आदि का भी इस्तेमाल किया गया है। यह हर्बल औषधि कमज़ोरी दूर करके शारीरिक शक्ति व सहनशीलता में वृद्धि करती है तथा जीवन स्तर को उन्नत बनाती है। Shilajit Gold Capsule यौन स्वास्थय बेहतर बनाने के साथ साथ सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में भी मदद करता है। यह दवा शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को शक्ति देकर रोगों से बचाव करने में मदद करती है, गठिया रोग(Gout) के उपचार में सहायता करती है तथा जोड़ो के दर्द (Joint Pain) और Arthritis जैसी समस्याओं में भी राहत देती है।
प्रयुक्त सामग्री Ingredients of Dabur Shilajit Gold
- शीलाजीत (Shilajit or Mumijo)
- स्वर्ण भस्म (gold bhasma)
- अश्वगंधा (Withania somnifera)
- अकरकरा (Anacyclus pyrethrum)
- कौंचबीज (Cowhage or Mucuna pruriens)
- सफ़ेद मूसली (Chlorophytum borivilianum)
- केसर (Saffron)
- बराहीकन्द (Dioscorea Bulbifera)
- विदारीकंद (Pueraria tuberose)
- लौंग (Syzygium aromaticum)
- कपूर (Cinnamomum camphora)
- जायफल (Myristica fragrans)
- दालचीनी (Cinnamon)
- रजत भस्म (Silver Bhasma)
- यशद भस्म (Yashada bhasma)
लाभ (Benefits of Dabur Shilajit Gold Capsule)
- यह औषधि शरीर की रोग रोग प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को मज़बूती प्रदान करती है और सामान्य संक्रमणों के प्रभाव को कम करने में सहायक है ।
- एक अच्छे कामोद्दीपक (Aphrodisiac) के रूप में कार्य कर जनन अंगों में उत्तेजना बढाती है तथा यौन इच्छा व यौन प्रदर्शन (sex drive) सुधारती है।
- पुरुष वीर्य (Semen) में व्याप्त दुर्बलताओं को दूर करती है तथा Oligospermia (शुक्राणुओं की कमी) जैसी समस्या का उपचार करती है ।
- शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता (Sperm count and motility) बढ़ाती है।
- क्योंकि शिलाजीत हर्ब में एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट Fulvic Acid पाया जाता है इसी कारण यह औषधि शरीर में मुक्त कणों (free radicals) से सुरक्षा प्रदान करती है तथा कोशिकीय हानि (cellular damage) होने से रोकती है ।
- जनन संस्थान के अंगों की कमज़ोरी दूर करती है तथा जनन अंगों में रक्त का संचार (Blood Circulation) तेज़ करती है।
- शिश्न मांसपेशियों (Penile tissues) को दृढ़ता प्रदान करने का कार्य करती है जिससे शीघ्र पतन (Erectile dysfunction) की समस्या दूर होती है।
- लिंग रक्त नलिकाओं में वाहिकाप्रसरण (Vasodilation) बढ़ाती है जिससे असमय लिंग स्खलन (premature ejaculation) का दोष दूर होता है ।
- शारीरिक शक्ति बढ़ाती है तथा शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार करती है ।
- पुरुष सेक्स हॉर्मोन “Testosterone” का निर्माण व संतुलन बनाये रखने में मदद करती है तथा पुरुषों में नपुंसकता (Infertility) का उपचार करती है।
- एक अच्छे Nervine Tonic के रूप में कार्य कर मानसिक तनाव व चिंता को कम करती है तथा मानसिक सुख की अनुभूति प्रदान करने में असरदायक है।
- इस दवा में कई Neuroprotective Properties भी पायी जाती है, जिनकी उपस्थिति से यह मानसिक बीमारियों जैसे Alzheimers, Epilepsy इत्यादि को कम करने व रोकने में मदद करती है ।
खुराक (Administration)
Shilajit Gold Capsule को सामान्य रूप से 1-2 कैप्सूल दिन में दो बार गरम दूध या गरम पानी से लेने की सलाह दी जाती है लेकिन स्थिति के अनुसार डॉक्टर इसकी मात्रा को घटा या बढ़ा सकते हैं ।
दुष्प्रभाव (Side effects of Dabur Shilajit Gold Capsules)
हालाँकि Dabur Shilajit Gold पूर्ण रूप से प्राकर्तिक हर्ब्स व अन्य तत्वों (natural herbs) के इस्तेमाल से बनाई गयी है, जिसका सामान्य तौर पर कोई हानिकारक प्रभाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन कुछ व्यक्तियों में जिनको hypersensitivity की परेशानी हो या पहले से किसी अन्य रोग के उपचार के लिए दवाओं का सेवन कर रहे हों तो उनमे कुछ दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं जैसे-
- स्वभाव में बदलाव या चिड़चिड़ापन (Mood swings)
- चक्कर आना (Dizziness)
- पेट दर्द (Abdominal Pain)
- सर दर्द (Head ache)
- उल्टी व जी मिचलाना इत्यादि (Vomiting and nausea etc.)
सावधानियाँ (Precautions)
Dabur Shilajit Gold Capsule का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए जिससे रोग को जल्दी ठीक किया जा सके तथा किसी गंभीर दुष्प्रभाव का सामना भी न करना पड़े जैसे-
- स्थिति के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
- औषधि के सेवन के बाद किसी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर इसका प्रयोग देना चाहिए तथा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- उच्च रक्तचाप (High blood pressure) और डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
- यह दवा मुख्य रुप से पुरुषों की जनन समस्याओं को ठीक करने व उनके सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसके सेवन की सलाह नहीं दीजाती है किन्तु यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर के परामर्श लेकर उनके द्वारा निर्धारित किये समय व खुराक के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए।