Himalaya Confido Tablet in Hindi Dosage, Usage and side effects
Himalaya Confido Tablet पुरुषों की यौन समस्याओं का उपचार करने हेतु बनायी गयी एक हर्बल यौनवर्धक औषधि है, जिसे आयुर्वेदिक दवाओं व अन्य प्रकार के पदार्थों के निर्माण में संलंग्न सुविख्यात ब्रांड “Himalaya Drug Company” के द्वारा बनाया गया है। इस दवा में प्राथमिक रूप से गोक्षुरा और कौंच के बीज का प्रयोग किया गया है ये दोंनो तत्व कामोद्दीपक की भांति कार्य करते हैं तथा प्रजनन संस्थान की विभिन्न्न बीमारियों का इलाज करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस औषधि में यौन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी कुछ चुनिंदा प्राकर्तिक जड़ी बूटियों जैसे अश्वगंधा (Withania Somnifera), कोकिलाक्ष (Asteracantha Longifolia), वन्य कहुजीवंती (Lactuca Serriola), अर्क सर्पगंधा (Rauwolfia Serpentina), अर्क वृद्धदारु (Argyreia Speciaosa) आदि को भी समावेशित किया गया है। इस औषधि का उद्देश्य पुरुषों में होने वाली विभिन्न यौन समस्याओं का उपचार कर उनकी यौन क्षमता व जीवन स्तर को सुधारना है क्योंकि इस प्रकार के दोष दाम्पत्त्य जीवन के विवादों और कुंठा का प्रमुख कारण बन जाते हैं। यह दवा जनांगों की शिथिलता को दूर कर शीघ्र पतन की समस्या को ठीक करती है, शिश्न रक्त नलिकाओं में वाहिकाप्रसरण तीव्र करती है जिससे लिंग में दृढ़ता आती है और स्तम्भन दोष दूर होता है। यह शरीर में Dopamine hormone के निर्माण को उत्तेजित करती है जो की कामेच्छा को बढ़ाने वाले न्यूरोट्रांसमीटर क रूप में कार्य करता है। यह प्रभाशाली दवा शुक्राणु निर्माण की प्रकिर्या (Spermatogenesis) को बढाती है जिससे शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता में वृद्धि होती है और नपुंसकता दूर होती है। Confido Tablets शारीरिक शक्ति व रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत करता है साथ ही यौन प्रदर्शन व सहनशीलता को बढ़ाकर मानसिक संतोष का अनुभव देता है।
प्रयुक्त सामग्री (Ingredients used in Himalaya Confido Tablet)
गोक्षुरा– यह कामेच्छा में वृद्धि करता है सीमन की गुणवत्ता सुधरता है शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाता है तथा असमय शीघ्र पतन की समस्या को दूर करने में सहायक है ।
कौंच बीज– यह शुक्राणु निर्माण प्रकिर्या को उत्तेजित करने वाले एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन का संतुलन बनाकर कामेच्छा व यौन प्रदर्शन बेहतर बनाने में असरदायक है साथ ही लिंग की शिथिलता दूर कर स्तम्भन दोष दूर करता है ।
सलब मिस्री – प्रख्यात वाजीकर औषधि स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए। कामेछा बढ़ाता है।
अन्य जड़ी बूटियाँ
तालमखाना, वन्यकाहू, स्वर्णवंग, वृद्धदारू, जीवन्ती, शैलयम, सर्पगंधा
लाभ (Benefits of Himalaya Confido Tablet)
- शारीरिक शक्ति व सहनशीलता में वृद्धि करती है।
- शुक्राणुओं की निर्माण प्रकिर्या (Spermatogenesis) को उत्तेजित कर नपुंसकता का उपचार करती है।
- जननांगों में उत्तेजना बढ़ाती है साथ ही कामेच्छा व काम प्रदर्शन को सुधारती है।
- शिश्न मांसपेशियों को आराम का अनुभव देती है और जनन संसथान की रक्त वाहिकाओं में रक्त प्रवाह तेज़ करती है जिससे लिंग में दृढ़ता आती है और शीघ्र पतन की समस्या दूर होती है।
- जननमूत्रीय पथ की बीमारियों व जलन के उपचार में सहायक है।
- “Dopamine Hormone” का संतुलन बनाकर यौन इच्छा में वृद्धि करती है।
- एक अच्छे एंटी ऑक्सीडेंट की तरह कार्य करती है तथा शरीर में संक्रमण के प्रभाव को काम करती है ।
- पुरुष सेक्स हॉर्मोन “Testosterone” के निर्माण को उत्तेजित करती है ।
खुराक (Dosage)
Himalaya Confido Tablet का प्रयोग एक ही समय पर करने की सलाह दी जाती है जिसके लिए डॉक्टर व्यक्ति के रोग की िस्तथी व गंभीरता को देखते हुए दवा की खुराक निर्धारित करते हैं(समान्य तौर पर १-२ टेबलेट प्रतिदिन), जिसका नियमित रूप से सेवन तब तक करना चाहिए जब तक समस्या का निदान न हो जाए।
दुष्प्रभाव (Side effects of Himalaya Confido Tablet)
- हालाँकि यह औषधि पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है किन्तु फिर भी इसके प्रयोग से कुछ व्यक्तियों में असामान्य लक्षण देखने को मिल जाते है जैसे-
- उल्टी होना या जी मिचलाना (Nausea and Vomiting)
- मांसपेशियों की अनियंत्रित या असामान्य गतिविधियां (Uncontrolled muscle movement)
- अनिद्रा व बेचैनी (Insomnia and anxiety)
- त्वचा सम्बन्धी विकार जैसे त्वचा का लाल (Skin redness) होजाना, दाने हो जाना (Rashes), जलन (Burning sensation) होना इत्यादि
सावधानियां (Precautions)
दवा का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श से करना उचित है तथा निर्धारित खुराक से कम या ज़्यादा नहीं लेनी चाहिए और एक बार इसका इस्तेमाल शुरू करने पर बीच में नहीं छोड़ना चाहिए अन्यथा हानिकारक परिणाम सामने आ सकते हैं जिससे स्थिति सुधरने के स्थान पर और गंभीर हो सकती है।चूँकि यह दवा पुरुषों की समस्याओं को दृष्टिगत रखकर बनाई गयी है इसलिए महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए तथा डायबिटीज के रोगियों को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे रक्त शर्करा का स्तर और ज़्यादा बढ़ने का खतरा रहता है। साथ ही उच्च रक्तचाप गुर्दे या लिवर के रोगियों को भी इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।